एसबीएम डिग्री कॉलेज जाने वाला संपर्क मार्ग जर्जर, छात्र-छात्राएं और ग्रामीण परेशान
रिपोर्ट: गगन मिश्रा

वर्षों से मरम्मत नहीं होने पर मंडी समिति की लापरवाही उजागर
लखीमपुर खीरी (बांकेगंज)। बांकेगंज क्षेत्र में एसबीएम डिग्री कॉलेज को जाने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। यह मार्ग रमतलिया, दुलारेपुर, निपनिया होते हुए कुकरा-गोला रोड से जुड़ता है, लेकिन वर्तमान में जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गया है। सड़क की बदहाली के कारण ग्रामीणों के साथ-साथ एसबीएम डिग्री कॉलेज में अध्ययनरत सैकड़ों छात्र-छात्राओं को रोजाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बांकेगंज ब्लॉक मुख्यालय के समीप से निकलने वाला यह संपर्क मार्ग रमतलिया, दुलारेपुर, एसबीएम डिग्री कॉलेज और निपनिया गांवों को जोड़ते हुए निपनिया तालाब के पास कुकरा-गोला सड़क से मिलता है। लगभग तीन किलोमीटर लंबा यह मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है और लंबे समय से अपने पुनर्निर्माण की राह देख रहा है।

ग्रामीणों और छात्रों की बढ़ी मुश्किलें
सड़क की हालत इतनी खराब है कि बरसात के समय गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे पैदल चलना और दोपहिया व चारपहिया वाहनों का आवागमन भी जोखिम भरा हो जाता है। दुलारेपुर और आसपास के गांवों के ग्रामीणों के साथ-साथ डिग्री कॉलेज आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभागों की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
वैकल्पिक मार्ग होने के बावजूद उपेक्षा
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब किसी कारणवश गोला-कुकरा मुख्य मार्ग बंद हो जाता है, तब यही संपर्क मार्ग मुख्य मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद भी इस महत्वपूर्ण सड़क की मरम्मत वर्षों से नहीं कराई गई, जो प्रशासनिक उदासीनता को साफ तौर पर दर्शाता है। इसी लापरवाही के चलते ग्रामीणों में सरकार और व्यवस्था के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है।
मंडी समिति के अंतर्गत आता है मार्ग
जर्जर सड़क को लेकर जब जिला पंचायत सदस्य इंजीनियर रावेंद्र सिंह से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि यह संपर्क मार्ग तथा कुकरा-पहाड़पुर का जर्जर मार्ग मंडी समिति के अंतर्गत आते हैं। इसलिए इनका निर्माण कार्य मंडी समिति द्वारा ही कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क की खराब स्थिति से उनके क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है, जिससे उन्हें भी कष्ट होता है, लेकिन अधिकार क्षेत्र में न होने के कारण वे सीधे कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।
कॉलेज प्रशासन की भी चिंता
एसबीएम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य ने भी मार्ग की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए बताया कि यह सड़क कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है। इसके कारण छात्रों, शिक्षकों और अन्य राहगीरों को प्रतिदिन भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने भी प्रशासन से शीघ्र सड़क निर्माण की मांग की है।
शीघ्र निर्माण की मांग
क्षेत्र के ग्रामीणों, छात्रों और शिक्षण संस्थान से जुड़े लोगों ने प्रशासन और मंडी समिति से इस संपर्क मार्ग के जल्द पुनर्निर्माण की मांग की है, ताकि आवागमन सुचारु हो सके और लोगों को राहत मिल सके। उनका कहना है कि यदि समय रहते सड़क का निर्माण नहीं कराया गया, तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।











