ऐसीबीईओ देसूरी ने महात्मा गांधी व बालिका विद्यालय नाडोल में चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश

- नाडोल 24नवंबर।
अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी देसूरी विजयसिह माली ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नाडोल,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व ग्रीन विनस पब्लिक स्कूल,श्री आदर्श विद्या मंदिर व विश्व भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय नाडोल, का निरीक्षण कर वहां चल रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संस्था प्रधान भगवती मेघवाल ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी देसूरी विजयसिह माली ने परीक्षा कक्षों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा परीक्षा प्रभारी समदरसिंह राठौड़ से परीक्षा व्यवस्था का फीडबैक लेकर परीक्षा अभिलेखों की जांच की।माली ने परीक्षा को शांतिपूर्ण व सुचारू ढंग से संचालित होना पाया गया।
माली ने परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर नरपतदास लश्करी, हेमंत कुमावत, जगदीश चौधरी,गणपत बोस, सोहनलाल, राजेंद्र वैष्णव समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। तत्पश्चात माली ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नाडोल, ग्रीन वीनस पब्लिक स्कूल,श्री आदर्श विद्या मंदिर, विश्व भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल का भी औचक निरीक्षण कर अर्द्धवार्षिक परीक्षा का जायजा लिया।इस अवसर पर संस्था प्रधान मधु पांडेय, विनोद कुमार टेलर ,भोपालसिंह राजपुरोहित, कार्तिकेय सिंह सहित सभी विद्यालयों के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि 20नवंबर से शुरू हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2दिसंबर तक चलेगी।











