कंवलियास त्रिदेव शिव मंदिर पर सावन के दूसरे सोमवार को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब लगा मेला

शारीरिक बीमारियों से लोगों को मिल रही है राहत हजारो की संख्या में पहुच रहे है लोग
15 अक्टूबर 2024 को खुदाई के दोरान निकली थी शिव प्रतिमा मंदिर कार्य प्रगति पर कंवलियास सावन के दूसरे सोमवार को कंवलियास ग्राम पंचायत के कासोरिया डाबला रोड पर स्थित त्रिदेव शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमर पड़ा प्रकृति की हरि गोद में बसे त्रिदेव शिवालय पर आस्था और श्रद्धा का ज्वार उमर पड़ा प्रातः काल से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न क्षेत्रों से पैदल गाजे बाजे के साथ डीजे और ढोल मजीरो के साथ साथ नाचते गाते भोले के जयकारों के साथ पहुंचे दर्शन की कतारे लगी रही और मेले सा माहोल हो गया.
शारीरिक बीमारियों से लोगों को मिल रही है राहत त्रिदेव मंदिर कमेटी अध्यक्ष भेरू लाल जांगिड ने बताया की 15 अक्टूबर 2024 को दोपहर में खुदाई के दौरान भूगर्भ से प्रकटित शिव प्रतिमा स्थल अल्प समय में क्षेत्र में विख्यात हो गया है हजारों की संख्या में श्रावण मास में लोग दूर दराज से से दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं मंदिर कमेटी के अनुसार भक्तों में श्रद्धा और मान्यता है कि यहां आने और दर्शन करने से कई शारीरिक बीमारियों से लोगों को राहत मिल रही है सोमवार को प्रातः काल से हजारों की संख्या में लोग पैदल यात्रा करते हुए डीजे और ढोल मजीरा के साथ महिलाएं मंगल गीत गाते हुए मंदिर पहुंचे दिन भर भक्तों का मेला लगा रहा इस दौरान मेले सा माहौल हो गया प्रांगण में शिव भक्त युवाओं ने पार्किंग और दर्शनार्थ व्यवस्था में अपनी सेवाएं दिन प्रतिदिन दर्शनार्थियों का कारवां बढ़ता जा रहा है मंदिर निर्माण कार्य भी जारी है