News

बनेड़ा में शाही ठाठ बाट के निकाली गणगौर माता की सवारी

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा
mailcallvissit

लुनिया टाईम्स न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी। भारतीय संस्कृति में तीज त्यौहारों का अनुठा ही एक विशेष महत्व है इसी के तहत बनेड़ा राजपरिवार की ओर 300 वर्ष से गणगौर महापर्व पर गणगौर माता की शाही सवारी बड़े ही राजसी ठाट-बाट के साथ हर वर्ष निकाली जाती रही है।

जानकारी देते हुए अमित शर्मा ने बताया की लगभग 300वर्षो से भी अधिक समय से हर वर्ष गणगौर माता की शाही सवारी राजपरिवार द्वारा शाही ठाठ-बाट के साथ बनेड़ा किले से निकाली जाती रही हे। अब कुछ वर्षों से यह सवारी नजरबाग स्थित अक्षय भवन (राजभवन) से निकाली जाती है।

परम्परा के अनुसार इस वर्ष भी राजपरिवार के राजाधिराज गोपाल चरण सिंह सिसोदिया द्वारा गणगौर माता की शाही सवारी अक्षय भवन से विधिवत रूप से गाजे -बाजे के साथ शुरु हुई।जो चौकी बावड़ी, सदर बाजार,होते हुए पुराने बस स्टैंड स्थित ऐतिहासिक मान कुंड पर पहुंची जहां गणगौर माता की विधि विधान के साथ पुजा अर्चना कर पुनः गणगौर माता की शाही सवारी अक्षय भवन पहुंची।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में राजपरिवार की ओर से राजाधिराज गोपाल चरण सिंह सिसोदिया, घनश्याम सिंह सिसोदिया, रतन सिंह किशनपुरा के साथ अन्य पारिवारिक सदस्य ,बनेड़ा वासी राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया रतन सिंह , सम्राट सिंह , शिवदान सिंह , गोपाल सोनी,रोशन सेन ,प्रशांत सुवालका अमित शर्मा राहुल सोनी, पत्रकार के.के .भंडारी सहित आस पास के गांवो के लोग भी इस ऐतिहासिक गणगौर महापर्व के इस कार्यक्रम में शामिल हुए और बहुत ही भव्य रूप से गणगौर महापर्व मनाया गया।वहीं बनेड़ा क्षैत्र में माताएं बहनें व्रत उपवास रखकर महन्दी रचाकर ,गणगौर माता की पुजा अर्चना करके सुख समृद्धि की मंगल कामना की और पारम्परिक लोकगीतो पर नृत्य किया।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
16:13