करवा चौथ पर हाथो हाथ दुर्लभ समूह का रक्तदान करके महिला को जीवनदान दिया
- भीलवाड़ा
कोली समाज विकास ट्रस्ट भीलवाडा के पदाधिकारी श्री सुनील आमेरिया ने ब्लड बैंक में जाकर हॉस्पिटल के पीलिया रोड से पीड़ित जीवन मृत्यु से जूझ रही 50 वर्षीय मोहनी देवी प्लाज्मा ओ पोजिस्टीव रक्तसमुह की कमी होने पर तत्काल प्रभाव से ब्लड बैंक प्रभारी डॉ दीक्षा और ब्लड बैंक स्टाफ चिकित्सक के निर्देश पर रक्तदान करके जीवनदान दिया।
रक्त समय पर नही मिला होता तो महिला की जान भी जा सकती थी
कोली समाज विकास ट्रस्ट के सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया की कोली समाज मोबाइल रक्तदान टीम सदस्य सुनील कुमार आमेरिया ने कई मौकों पर जरूर पड़ने पर पीड़ित लोगो की जान बचाई है। ये उनका 18 वी बार रक्तदान है पेशे से कार पेंटर ठेकेदार सुनील आमेरिया साल भर रक्तदान करते रहते है।
इससे पूर्व कल दिनांक 19.10.24 को फोटोग्राफर कमलेश सुवालियां ने भी एक यूनिट मोहनी देवी के रक्तदान किया था।
समाज के 51 लोगो की मोबाइल रक्तदान टीम बनाई गई है जो ब्लड बैंक में खून की कमी होने पर हाथ हाथ रक्तदान करने चले जाते है ।