Breaking NewsNewspolitics
कांग्रेस नेता डॉ राठौड़ जुणा दौरे पर रहे, ग्रामवासियो की मांग पर विद्यालय में 8 शिक्षक लगवाए
कांग्रेस नेता डॉ राठौड़ जुणा दौरे पर रहे, ग्रामवासियो की मांग पर विद्यालय में 8 शिक्षक लगवाए, ग्रामवासियो ने एकराय होकर आभार व्यक्त किया
सादड़ी। कांग्रेस नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ.दुर्गासिंह राठौड़ ने शुक्रवार प्रातः जूणा ग्राम के दौरे में ग्रामीणों से जनसम्पर्क किया और उनकी जनसमस्याएं सुनी। इस दौरान जूणा के राजकीय उ.मा. विद्यालय में शिक्षकों की कमी और इस वजह से स्कूल की तालाबंदी का मामला सामने आया था। इस पर राठौड़ ने चिंता व्यक्त कर गांव के दौरे का मन बनाया था|
कांग्रेस नेता राठौड़ ने ग्रामीणों के सामने ही फोन पर जिला शिक्षा अधिकारी, एसडीएम, सीबीईओ सहित सबंधित अधिकारियों से बात कर शीघ्र समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद अधिकारियों ने विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था के लिए आठ शिक्षक लगाने का आश्वासन दिया। यह सुचना पाकर ग्रामीणों में हर्ष छा गया और डॉ दुर्गसिंह राठौड़ का आभार व्यक्त किया।