Crime NewsBreaking Newsभीलवाड़ा न्यूज

किशन सालवी आत्महत्या का मामला: रायपुर पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय में किया पेश, हुई जेल

दूसरा आरोपी हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद अभी तक जांच अधिकारी के सामने नहीं हुआ पेश


रायपुर – कोशीथल के किशन सालवी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिफ्तार दिल्ली निवासी अनिताराज पत्नी सुशील कुमार को रायपुर पुलिस ने 3 दिन के पीसी रिमांड के बाद सोमवार को भीलवाड़ा न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा (जेल) में भेज दिया गया।

उल्लेखनीय है कि कोशीथल के किशन सालवी ने 4 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी, उसने सुसाइड नोट व डायरी लिखी थी, जिसमें दक्षिणी दिल्ली के जुगनपुरा निवासी अनिताराज पत्नी सुशील कुमार व चित्तौड़गढ़ जिले के ओमप्रकाश गर्ग व उसके पुत्र मुकेश गर्ग व चंदन गर्ग पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए थे। इस मामले में रायपुर पुलिस ने 5 फरवरी को एफआईआर दर्ज की थी। हाल ही में 18 जून को प्रार्थी लखन सालवी (मृतक के भाई) ने जयपुर जाकर डीजीपी व एडीजीपी (अपराध) को परिवाद देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने व मामले की जांच सीआईडी (सीबी) से करने की मांग की थी। उसके बाद 20 जून को पुलिस ने एक आरोपी अनिताराज को गिरफ्तार किया।

IMG 20250623 WA0039
आरोपी अनिताराज

थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार गोदारा ने बताया कि पीसी रिमांड के दौरान आरोपी से कड़ी पूछताछ की गई, मृतक द्वारा लगाए गए आरोपों व सबूतों के आधार पर की गई पूछताछ में आरोपी द्वारा किशन को आत्महत्या के लिए मजबूत करना प्रमाणित हुआ, जिस आधार पर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

हाई कोर्ट के निर्देश के बावजूद जांच अधिकारी के सामने नहीं आया दूसरा आरोपी

जानकारी के अनुसार इस मामले में एक अन्य आरोपी ओमप्रकाश गर्ग ने सीआरपीसी की धारा 482 के अंतर्गत एफआईआर को रद्द करने व गिरफ्तारी को रोकने के लिए जोधपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर हाईकोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर स्टे के आदेश देते हुए 9 जून 2025 को 11.30 से पहले जांच अधिकारी के सामने उपस्थित होने के निर्देश दिए थे। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ओमप्रकाश गर्ग अभी तक न पुलिस थाने में आया है और ना ही उनके सामने उपस्थित हुआ है।

यह था मामला – बैंगलोर बुलाकर किशन सालवी के साथ की गई थी ठगी

उल्लेखनीय है कि किशन सालवी ने सुसाइड नोट व डायरी लिखी थी, जिसमें उसने लिखा कि – चित्तौड़गढ़ जिले के नगरी गांव %

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button