किसी को दृष्टि देना पूण्य का काम: कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC)

- भायंदर
100 से ज्यादा लाभान्वित- 22 लोगों के मोतियाबिंद ऑपेरशन
दृष्टि देना अत्यंत ही पुण्य का काम है क्योंकि दृष्टि देने से किसी व्यक्ति का जीवन पूरी तरह से बदल सकता है। दृष्टिहीन व्यक्ति को दृष्टि मिलने से वह फिर से सामान्य जीवन जीने में सक्षम हो सकता है।व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है और वह अधिक आत्मनिर्भर बनता है,साथ ही व्यक्ति के जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन आता है।
उपरोक्त बात तपागच्छाधिपति आचार्य प्रेमसूरीश्वरजी म.सा.के आजीवन चरणोंपासक गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.ने युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) द्वारा उनके जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम दृष्टि वीजन फ़ॉर ऑल के तहत आयोजित चिकित्सा शिविर के लिए भेजे संदेश में कही।गच्छाधिपतिआचार्य श्री नित्यानंद सूरीश्वरजी मसा. के आशीर्वाद से भायंदर (वेस्ट) के संगीता कॉमप्लेक्स में आयोजित शिविर का उद्घाटन रुबीना स्कूल के प्रिंसिपल एडविन डिसूजा ने किया।
अतिथि विशेष रमेश बंबोरी व संदीप गोम्स थे।फोरम के राहुल यादव व उपाध्यक्ष निर्मला माखीजा ने बताया की इसमें100 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए व 22 लोगों का मोतियाबिंद ऑपेरशन भक्तिवेदांत हॉस्पिटल द्वारा किये गए। साथ ही साथ कस्तूरी हॉस्पिटल, द्वारा डायबिटीज,ब्लड प्रेशर, तथा खुशी डेंटल द्वारा दांतों की जांच की गई।
शिविर में डॉ ज्ञानेश्वर कोलोरकर,स्नेहा गायकवाड़, प्रियंका जाधव ,राकेश कनोजिया,प्रणाली ताम्हणकर, अनिकेत देवरुखकर, आनंद राव जगताप,प्रदीप दास ,राहुल राय,,स्वाति चौधरी,विनोद पवार ने सेवाएं दी।फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने आभार व्यक्त किया व बताया कि सहयोगी परिवार में रमेश मोहनराजजी बंबोरी (सादड़ी),सोहनराजजी भीकमचंदजी परमार (पुना -सेवाड़ी),अ. सौ कविता ज्ञानचंद मेहता (घाणेराव),राणकपुर फाउंडेशन (सादड़ी),गुरुभक्त परिवार (हस्ते :- पंकज शाह),अरविंद जैन (बॉम्बे स्टील),निर्मला माखीजा (भायंदर) हैं।
अगला शिविर 6 जून को होगा।अधिक जानकारी के लिए राहुल यादव से 9004242210 पर संपर्क करें।