भीलवाड़ा न्यूज

कुमावत को शिक्षाविद् तेजकरण डंडिया स्मृति राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2025

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 
callwebsite

भीलवाड़ा।  पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान एवं तेजकरण डंडिया सूरजबाई डंडिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा शिक्षाविद् स्वर्गीय श्री तेजकरण डंडिया की 115वीं जयंती के अवसर पर 12वां शिक्षाविद् तेजकरण डंडिया स्मृति राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2025 जयपुर स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सी स्कीम में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत) परमेश्वर प्रसाद कुमावत को दिया गया।

जिला अध्यक्ष जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि कुमावत वर्ष 2021 में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक हैं । कुमावत को यह सम्मान उनके द्वारा विद्यालय के भौतिक विकास, बालकों के सर्वांगीण विकास, भामाशाह योगदान, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण अभियान, सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों एवं सेवा कार्य के क्षेत्र में किए गए प्रयत्नों के लिए दिया गया है। कुमावत वर्तमान में संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में शोधार्थी है तथा राज्य पुरस्कृत शिक्षक फोरम की भीलवाड़ा जिला इकाई के सचिव भी है।

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि सतीश गुप्ता ओएसडी शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार, अध्यक्षता आर एल गुप्ता संरक्षक राजस्थान पुरस्कृत शिक्षक फोरम, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र शर्मा हंस पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जयपुर, दिवाकर डंडियां ट्रस्टी तेजकरण डंडिया सूरज बाई डंडिया मेमोरियल ट्रस्ट, जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी देवी शंकर शर्मा, रमेश कनेरिया कोटा जिला अध्यक्ष पुरस्कृत शिक्षक फोरम, इमरान खान मेवाती ऐप गुरु, निर्मल ग्रोवर अध्यक्ष, रामेश्वर प्रसाद शर्मा महासचिव पुरस्कृत शिक्षक फोरम, श्री मती सुदर्शन कुल्हार पूर्व उप निदेशक ने सम्बोधित किया ।
कार्यक्रम में भीलवाड़ा इकाई के जिला अध्यक्ष जगदीश चंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदम कुमार पाटनी, बन्ना लाल गुर्जर ने भाग लिया।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
13:02