टुंडी न्यूजNews
कृष्णा किशोर लाल मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन संपन्न

- टुंडी
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सोमवार को टुंडी के कोलहर स्थित कृष्णा किशोर लाल मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा जागरूकता रैली निकालकर लोगों से मतदान के लिए अपील की गई।
विद्यालय के बच्चों के द्वारा पहले मतदान फिर जलपान, देश के विकास के लिए करें मतदान आदि नारे लगाया जा रहा था। बच्चे अपने हाथों में मतदान करने की अपील करने से संबंधित तख्तियां एवं बैनर भी लिए हुए थे।
मतदाता जागरूकता रैली को विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार सिन्हा ने झंडी दिखा कर रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षक सिद्धार्थ कुमार सूरज सेन केशव कुमार सुजीत यादव सुमन पंडित रंजीता देवी लक्ष्मी भारती दीपक कुमार राजा जुल्फिकार यूनुस बास्की अनुज प्रियंका काजल प्रीति आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
I am really inspired along with your writing abilities and also with the structure for your weblog. Is this a paid subject or did you customize it your self? Anyway keep up the nice quality writing, it’s uncommon to look a great weblog like this one these days!