टुंडी न्यूजझारखंड

कृष्णा किशोर लाल मेमोरियल स्कूल परिसर में टुण्डी थाना द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित

टुंडी पुलिस ने स्कूल में साइबर अपराध जागरूकता शिविर का किया आयोजन

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)
WEBSITECALLEMAIL

टुंडी के कोलहर स्थित कृष्णा किशोर लाल मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार को टुंडी पुलिस द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए गए।

कार्यक्रम में टुंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमाशंकर ने बताया कि साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाते हैं, जैसे—कभी पुलिस अधिकारी, तो कभी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को अपने जाल में फँसाना। उन्होंने साइबर ठगी से बचने के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतने की सलाह दी—

  1. फोन कॉल या मैसेज के जरिए बैंक खाते की जानकारी या ओटीपी साझा न करें।
  2. वीडियो कॉल या व्हाट्सएप कॉल पर किसी अधिकारी के नाम पर पैसे मांगने वालों से सतर्क रहें।
  3. यदि किसी साइबर अपराध की घटना होती है, तो इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस या साइबर अपराध टोल-फ्री नंबर 1930 पर करें।

इस जागरूकता कार्यक्रम में टुंडी थाना के अनि प्रभु नाथ सिंह, विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत सिन्हा, शिक्षक सिद्धार्थ कुमार, बंदना सिन्हा, सुमन पंडित, केशव कुमार, सूरज सेन, सुजीत कुमार यादव, महावीर मोदक, राजा, लक्ष्मी भारती, दीपक रजवार, रंजीता देवी, यूनुस बास्की, रंजीत विजय, प्रीति कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
17:32