NewsPolitics

केंद्रीय मंत्रियों एवं मुख्यमंत्री का बावड़ी के बाबा बालनाथ आश्रम दौरा: तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न

  • कोटपूतली-बहरोड़ .

6 अप्रैल को प्रस्तावित केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। यह दौरा पावटा तहसील के बावड़ी स्थित बाबा बालनाथ आश्रम में एक वर्ष से चल रहे 108 कुण्डीय रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के तहत होगा।

बैठक में पूर्व तैयारियों की समीक्षा

इस महत्वपूर्ण दौरे की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में पंचायत समिति पावटा के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आश्रम समिति के पदाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

190953 Image 32f47c12 e554 4ac2 932a a0fba1d36fab

बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई:

बैठक व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंध: सभा स्थल पर आगंतुकों की बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस एवं प्रशासनिक दल को विशेष निर्देश दिए गए।

आपातकालीन सेवाएं: फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और चिकित्सा सुविधा के इंतजाम सुनिश्चित किए गए।

यातायात एवं पार्किंग प्रबंधन: रूट डाइवर्जन, पार्किंग व्यवस्था और यातायात नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए।

साफ-सफाई एवं पेयजल आपूर्ति: गर्मी को ध्यान में रखते हुए छाया व शीतल पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

हैलीपेड एवं अन्य व्यवस्थाएं: लाडा का बास स्थित हैलीपेड, समाधि स्थल, मंदिर परिसर और सनातन सम्मेलन स्थल की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

कार्यक्रम संचालन के लिए अधिकारियों की नियुक्ति

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर को प्रभारी अधिकारी तथा उपखंड अधिकारी पावटा को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया। वहीं, आयोजन स्थलों पर कानून व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई।

जिला कलक्टर द्वारा स्थल निरीक्षण

जिला कलक्टर ने बावड़ी स्थित आश्रम, समाधि स्थल, यज्ञशाला, भोजनशाला एवं सम्मेलन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। साथ ही, आयोजकों के साथ समन्वय रखते हुए बैठने, छाया एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी आगंतुक को असुविधा न हो।

अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी कार्यों को समयबद्ध एवं समन्वयपूर्ण तरीके से निष्पादित किया जाए, जिससे यह महत्वपूर्ण आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button