कोटड़ी की दिव्या मीणा का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी क्षेत्र स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आगरिया की कक्षा 9 की होनहार छात्रा दिव्या मीणा ने वॉलीबॉल खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। दिव्या आगामी 69वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी, जो 05 से 09 जनवरी तक आंध्रप्रदेश के देवगुड़ी में आयोजित की जाएगी।
दिव्या के इस चयन से विद्यालय, परिवार एवं पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण एवं खेल प्रेमियों ने दिव्या की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

अपनी सफलता का श्रेय देते हुए दिव्या मीणा ने कहा कि यह उपलब्धि उनके गुरुजनों, माता-पिता तथा प्रशिक्षकों भरत कुमार जी प्रजापत एवं लोकेश जी मीणा के निरंतर मार्गदर्शन, सहयोग और प्रेरणा का परिणाम है। उन्होंने बताया कि नियमित अभ्यास, अनुशासन और सही दिशा में प्रशिक्षण से ही यह मुकाम हासिल किया जा सका है।
विद्यालय परिवार ने विश्वास जताया कि दिव्या मीणा राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश, जिले एवं विद्यालय का नाम रोशन करेंगी। उनकी इस सफलता से क्षेत्र की अन्य छात्राओं को भी खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।













