Lifestyle & HealthNews

पाली में क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का भव्य समापन

पाली, राजस्थान | क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में पाली जिले के महादेव बगीची, राइको की ढाणी में आयोजित पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का समापन समारोह सादगी एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस शिविर में नगरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया एवं योग के शारीरिक और मानसिक लाभों को आत्मसात किया।

शिविर की मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती आशा तिगाया द्वारा प्रतिभागियों को ताड़ासन, वीरभद्रासन, बद्ध कोणासन, उत्तानासन, त्रिकोणासन, अर्धकटिचक्रासन, भुजंगासन, अर्ध चक्रासन आदि आसनों का अभ्यास कराया गया। शिविर के दौरान योग शिक्षा, आसन तकनीक, श्वसन क्रियाएं एवं ध्यान पर विशेष बल दिया गया।

 

IMG 20250620 WA0034 1

समापन कार्यक्रम का संचालन प्रशांत शर्मा द्वारा किया गया, जबकि विभाग संयोजक कमल तिवारी ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सह प्रांत मंत्री श्री आगाराराम चौधरी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा:

“योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि एक समग्र जीवन पद्धति है। यह शरीर, मन और आत्मा के बीच संतुलन स्थापित करता है और तनाव, चिंता व अवसाद जैसी समस्याओं को दूर कर मानसिक स्पष्टता और भावनात्मक स्थिरता प्रदान करता है।”

कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष लुंबाराम बी. गहलोत एवं जिला अध्यक्ष लहरी दास वैष्णव द्वारा शिविर के सहयोगियों – प्रशिक्षिका आशा तिगाया, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, अजय वैष्णव, कमलेश कंवर, शारीरिक शिक्षक सोहन शर्मा एवं सुनील गोहिल – को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

IMG 20250620 WA0035

समारोह में डूंगाराम जी सिरवी ने 70 वर्ष की आयु में मंच पर शीर्षासन कर योग की निरंतरता और दृढ़ संकल्प का प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया।

शिविर के दौरान सभी प्रतिभागियों हेतु अल्पाहार की व्यवस्था छोगाराम देवासी द्वारा की गई। अंत में जिला व्यवस्थापक प्रवीण जांगिड़ ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए योग के प्रचार-प्रसार में ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर जगदीश विश्नोई, भरत नाबरिया, भगवान सिंह रसिया राम, विक्रमादित्य सिंह, जितेंद्र सिंह राजपुरोहित, पुष्पेंद्र डाबी, मुकेश बोहरा, ओम परमार, भंवर चौधरी, मदन जी चौधरी, अरुण चौधरी, पप्पू माली, अक्षय, डूंगर सिंह राजपुरोहित एवं डॉ. दिलीप सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. Hi, i believe that i saw you visited my website so i came to “go back the want”.I’m trying to find things to enhance my site!I suppose its ok to use a few of your concepts!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button