क्षतिग्रस्त डामर सड़क और ग्रेवल सड़क की मरम्मत की मांग

क्षतिग्रस्त डामर सड़क से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हादसे की आशंका बनी हुई है। डामर सड़क व ग्रेवल सड़क की मरम्मत की मांग लगातार उठ रही है। झाड़ियां फैलने से ग्रेवल सड़क संकरी हो गई है।
उदलियावास से कूपडावास जाने वाली ग्रामीण डामर सड़क कूपडावास गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं, डामर सड़क से महादेव सिंह के बेरे होते हुए झांक सीमा तक बनी ग्रेवल सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं और अंग्रेजी बबूल की झाड़ियां उग आई हैं।

इन समस्याओं के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण ओमप्रकाश देवल, भोपाल सिंह देवल, वार्ड पंच सजन सिंह देवल, पूर्व वार्ड पंच प्रवीण सिंह देवल, देवी सिंह देवल, शैतान सिंह देवल, जय सिंह देवल, जीवन सिंह देवल, सुरेन्द्र सिंह, महादेव सिंह, हडमान सिंह देवल, दिलीप खोजा, राजूराम बावरी आदि ने उपखंड प्रशासन एवं ग्राम पंचायत से डामर सड़क व ग्रेवल सड़क की शीघ्र मरम्मत की मांग की है।
डोनेट करें
आपके सहयोग से हमें समाज के लिए और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।











