क्षेत्र मे धडल्ले से हो रहा अवैध खनन, प्रशासन मौन

विश्वजीत (गगन) मिश्रा
पडरिया तुला। भीरा थाना क्षेत्र मे खनन माफिया सक्रिय हो गये है जो रात के अंधेरे व कोहरे का फायदा उठाकर धडल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं क्षेत्र में आए दिन सुबह भोर पहर में गांवो के अंदर रास्तों से रेत के भरे डनलप देखे जा सकते हैं यह माफिया नदी का सीना चीर कर रेत निकाल रहे हैं।तथा अधिकतर रात मे अवैध खनन को अंजाम देते हैं और सुबह भोर पहर मे कोहरे का फायदा उठाकर डनलप से ले जाकर बेच देते हैं।जबकि जिला प्रशासन के सख्त आदेश हैं कि जिले मे अवैध खनन नहीं होना चाहिए व ऐसा करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाए इसके बावजूद ये शासन के आदेशों को ठेंगा दिखाकर अवैध खनन कर रहे हैं।सूत्र बताते हैं कि अवैध खनन मे स्थानीय प्रशासन की भी मौन स्वीकृति होती है, इसीलिए ये बेधड़क अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं।स्थानीय खनन माफिया शारदा नदी से भट्ठे वाले कच्चे रास्ते से गुलरिया या मुडिया हेमसिंह वाले रास्ते का प्रयोग करते हैं।क्योंकि सुबह के समय ये रास्ते सूनसान रहते हैं और प्रशासन की नजरों से बचने के लिए ये दोनों रूट बेहद आसान रहते हैं।प्रशासन को जल्द से जल्द इन पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आने वाली बरसात के मौसम मे क्षेत्रवासी कटान व बाढ की स्थिति से बच सकें।










