State News

खगड़िया में बाबा शिवनाथ दास जी के सान्निध्य में दो दिवसीय हनुमान जयंती समारोह 12-13 अप्रैल को

12-13 अप्रैल को खगड़िया में भव्य आयोजन

बिहार के खगड़िया में बाबा शिवनाथ दास जी महाराज के सान्निध्य में 12 और 13 अप्रैल को हनुमान जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा, पूजन, भजन, प्रवचन और दीक्षा के साथ यह आयोजन ऐतिहासिक बनने जा रहा है।

ANA/S.K.Verma

खगड़िया, बिहार।  बबुआगंज स्थित छट्ठू लाल सेवा सदन में इस वर्ष हनुमान जयंती का आयोजन बेहद भव्य और यादगार अंदाज में होने जा रहा है। यह दो दिवसीय समारोह 12 अप्रैल और 13 अप्रैल को देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न होगा।

इस शुभ अवसर पर बिहार के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु भक्तजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे और बाबा के सान्निध्य में आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करेंगे।

Img 20250408 wa0029

बैठक में तय हुई कार्यक्रम की रूपरेखा

हनुमान जयंती समारोह की तैयारी को लेकर बाबा शिवनाथ दास भक्त मंडली की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई, जिसमें कार्यक्रम को सफल और ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया गया। इस बैठक में कार्यों का विभाजन किया गया और हर सदस्य को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

बैठक में अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक डॉ. अरविन्द वर्मा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। उन्होंने अपने आध्यात्मिक विचारों से सभी सदस्यों को प्रेरित किया और आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

विशाल शोभा यात्रा बनेगी आयोजन की विशेषता

बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, बाबा शिवनाथ दास जी महाराज का आगमन 11 अप्रैल को खगड़िया में होगा, जहाँ भक्तजन उनका भव्य स्वागत करेंगे।

12 अप्रैल को सुबह 7 बजे, त्रिमुहानी हनुमान मंदिर, दान नगर से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। रथ पर सवार होकर बाबा शिवनाथ दास जी नगर भ्रमण करेंगे। यह शोभा यात्रा विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई डॉ. राजेंद्र चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचेगी, जहाँ बाबा जी द्वारा दर्शन व पूजन किया जाएगा। इसके बाद शोभायात्रा छट्ठू लाल सेवा सदन तक पहुंचेगी।

पूजन, भजन और प्रवचन का होगा आयोजन

शोभा यात्रा के बाद सुबह 10 बजे से शुरू होगा हनुमान जी का पूजन, जिसमें सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, भजन और सांस्कृतिक संकीर्तन की प्रस्तुति दी जाएगी।

संध्या समय बाबा शिवनाथ दास जी महाराज प्रवचन करेंगे, जिसमें वे भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञान से ओतप्रोत करेंगे।

दीक्षा और समारोह का समापन

13 अप्रैल को समारोह के दूसरे दिन, बाबा शिवनाथ दास जी महाराज अपने भक्तों को दीक्षा प्रदान करेंगे। इसके साथ ही हनुमान जयंती समारोह का विधिवत समापन किया जाएगा।

भक्तों में उत्साह, कार्यक्रम को बनाने का है लक्ष्य ऐतिहासिक

भक्त मंडली के प्रमुख सदस्य ध्रुव कुमार ने बताया कि आरा में रामनवमी के दौरान आयोजित विशाल शोभायात्रा में बाबा जी के रथ पर हेलीकॉप्टर से लगभग 5 क्विंटल पुष्पों की वर्षा की गई थी, जिसने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। अब खगड़िया में होने वाले इस आयोजन को भी उसी तरह स्मरणीय और भव्य बनाने का संकल्प लिया गया है।

बैठक में उपस्थित रहे प्रमुख सदस्य

इस आयोजन की तैयारी बैठक में सदानंद प्रसाद, दिनेश प्रसाद, ललित सिंह, प्रवीण कुमार, प्रहलाद कुमार, संजीव कुमार, गौतम यादव, दिनेश गुप्ता सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी भूमिका सुनिश्चित की।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
03:23