खेलों में करियर की असीम संभावनाएं,जो खेलेगा वह खिलेगा -माली

सादड़ी 17दिसंबर। खेलों में करियर की असीम संभावनाएं हैं। जो खेलेगा वह खिलेगा। अतः हम अपनी दिनचर्या में एक घंटा खेल के लिए निकाले। उक्त उद्गार अतिरिक्त मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी देसूरी विजयसिह माली ने स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में पीएम श्री योजना अंतर्गत आयोजित वार्षिक खेल दिवस पर व्यक्त किए।
माली ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में खेल की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। अतः हमें पढ़ाई के साथ साथ खेल पर भी ध्यान देना होगा। विशिष्ट अतिथि एस बी आई बैंक मैनेजर भावना बोराणा ने कहा कि यह सदी महिलाओं की सदी है अतः हमें खेल में अग्रणी रह कर सशक्तिकरण करना होगा।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप सोनी व पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेश पुरी गोस्वामी ने विद्यालय की शैक्षिक सहशैक्षणिक उपलब्धियों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए विद्यालय परिवार को बधाई दी। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मधु कुमारी गोस्वामी ने की।

सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस वार्षिक खेल दिवस में सर्वप्रथम सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस समारोह में संस्था प्रधान मधुकुमारी गोस्वामी व उप प्राचार्य कन्हैयालाल माली के नेतृत्व में अतिथियों विजय सिंह माली, एस बी आई बैंक मैनेजर भावना बोराणा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप सोनी, उपाध्यक्ष सुरेश पुरी गोस्वामी का साफा माला और स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया गया तत्पश्चात सरस्वती पालीवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा।
मनीषा ओझा,कविता कंवर व सुशीला सोनी के निर्देशन में बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। बालिकाओं द्वारा मंचित बालिका वधू ने बाल-विवाह न करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर योगासन का प्रदर्शन किया। अतिथियों द्वारा राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बालिकाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली बालिकाओं को पारितोषिक व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका सरस्वती पालीवाल का भी शाल ओढ़ाकर बाहुमान किया गया।
लक्षिता राजपुरोहित ने बालिकाओं को मोबाइल से दूर रहने व खेल के साथ पढ़ाई करने का आह्वान किया।उप प्राचार्य कन्हैयालाल माली ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर मनीषा सोलंकी,रमेश कुमार वछेटा, कविता,केनाराम, पुरुषोत्तम समेत समस्त स्टाफ,एस डीएमसी एस एमसी सदस्य व अभिभावक उपस्थित रहे। समारोह के पश्चात सभी को जलपान कराया गया।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। उल्लेखनीय है कि पीएम श्री योजनान्तर्गत वार्षिक खेल दिवस आयोजित किया जाता है।












