खोखरा बस स्टैंड मार्ग बदहाल, 100 से अधिक गहरे गड्ढों से जनजीवन अस्त-व्यस्त

सोजत सिटी ब्लॉक के खोखरा गांव से बस स्टैंड तक जाने वाला मार्ग आज पूरी तरह से जर्जर और खस्ताहाल हो चुका है। सड़क पर जगह-जगह 5 से 6 फीट गहरे गड्ढे बने हुए हैं, जिनकी वजह से ग्रामीणों को आए दिन हादसों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चे कीचड़ और गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं, वहीं भारी वाहन इस खतरनाक मार्ग पर फंसकर पलटने तक की नौबत आ चुकी है। गांव के जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह खोखरा ने बताया कि बस स्टैंड मार्ग पर 100 से अधिक गड्ढे बने हुए हैं।

इस मार्ग पर माध्यमिक विद्यालय भी स्थित है, जिसके कारण रोजाना सैकड़ों बच्चों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है। कई बार बड़े वाहन पलटी खा चुके हैं, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने कई बार ग्राम पंचायत प्रशासन से सड़क की मरम्मत की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में यह मार्ग दलदल और मौत का जाल बन चुका है।















