गांव शाही गैर एवं होली स्नेह मिलन समारोह 19 मार्च बुधवार को

सुमेरपुर। स्थानीय शहर के कोलीवाडा रोड पर स्थित श्री आपेश्वर हनुमान जी मंदिर धाम पर रंग पंचमी के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली गांव शाही गैर एवं होली स्नेह मिलन समारोह 19 मार्च बुधवार को शाम 5:00 बजे से होगा।
मित्र मंडल के संरक्षक एवं प्रवक्ता रघुवीर सिंह मीना ने बताया कि रंग पंचमी के शुभ अवसर पर 36 कॉम द्वारा स्थापित गैर का भव्य आयोजन बुधवार शाम 5:00 बजे से किया जाएगा। साथ ही होली स्नेह मिलन के बाद ठंडाई का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आज मंदिर प्रांगण में मित्र मंडल की बैठक आयोजित की गई तथा विभिन्न कमेटी का गठित कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।
जिसमें खिंमाराम कुमावत अध्यक्ष, मदन सिंह चौहान, मदन जी मेड़तिया,सवाराम देवासी, जितेंद्र परिहार, रमेश जी सुन्देशा, प्रवीण गहलोत, लादूराम माली, कालू सिंह परमार ,कैलाश परिहार, रमेश सिंह चौहान, छोगाराम कुमावत, रामलाल, चंपालाल चांदोरा, मंसाराम टांक, कांतिलाल अम्बर, चंपालाल सुथार, कैलाश गहलोत , आदि कार्यकर्ता सहित आपेश्वर हनुमान जी महिला भजन मंडली इस कार्यक्रम की सफलता में जुटे हुए हैं।
साथ ही महिला मंडल द्वारा शाम 5 से 6 बजे तक बृज होली एवम फागोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम के भव्य रूप देने के लिए सभी कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर रहे है।इस स्नेह मिलन में मुख्य आकर्षण श्री आपेश्वर हनुमान जी गैर दल एवम महिला मंडल का फागोत्सव होगा।