News

रानी में स्वर्गीय छगनलाल वैष्णव की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन, 65 यूनिट रक्त संग्रहित

भरत जीनगर
रिपोर्टर

भरत जीनगर,  संवाददाता - रानी स्टेशन
callwebsite

रानी। रानी स्टेशन के मैन बाजार स्थित तेरापंथ भवन में स्वर्गीय छगनलाल वैष्णव (रमणिया वालो) की स्मृति में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने भाग लिया और कुल 65 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

रक्तदान शिविर में चिकित्सा टीम की भूमिका

इस रक्तदान शिविर में पाली के तुलसी ब्लड बैंक की विशेषज्ञ टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में डॉ. मोहित, लैब टेक्नीशियन रोहित कुमार, काउंसलर रामराज मीणा, विशाल कुमार और प्रवीण कुमार शामिल थे, जिन्होंने शिविर में रक्त संग्रहण की संपूर्ण प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न किया।

रक्तदाताओं का सम्मान एवं आयोजन समिति की पहल

रक्तदान करने वाले सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं युवाओं को आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों की सहायता करना था।

शिविर में मौजूद प्रमुख व्यक्तित्व

इस महान रक्तदान शिविर में कई गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से – मनोज वैष्णव, राकेश जैन, संजय धोका, हसमुख अग्रवाल, नंदकिशोर वैष्णव, रोशन धोका, प्रदीप राठौड़, सचिन जैन, छगन सैन, नितेश जैन, वैभव धोका सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। इसके अलावा भी अनेक रक्तदाताओं और समाजसेवियों ने इस पुनीत कार्य में भाग लिया और रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया।

रक्तदान – जीवन बचाने का संकल्प

इस आयोजन के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, क्योंकि इससे जरूरतमंदों को नया जीवन मिल सकता है। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के समाजसेवी कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प लिया।

— संवाददाता, भरत जीनगर, रानी स्टेशन

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
10:38