गुडाजाटान माध्यमिक विद्यालय में सड़क सुरक्षा और शराब के नकारात्मक प्रभाव विषय पर संगोष्ठी हुई
गोडवाड़ की आवाज
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडा जाटान में प्रधानाचार्य धनेश पुरोहित की अध्यक्षता में राजस्थान सरकार की पहल “नो बेग डे” के दिन सड़क सुरक्षा व शराब के नकारात्मक प्रभाव विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई. शराब के सेवन से समाज और सामाजिक जीवन पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमे ललित कुमार मेघवाल ने विद्यार्थियों को सड़क पर वाहन चलाते समय किन किन नियमो का ध्यान रखना जरूरी है, उस पर विस्तृत चर्चा की और दुर्घटना से कैसे बचें आदि के बारे में जानकारी प्रदान की। दूसरा मुख्य विषय शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए कैसे हानिकारक है उस विस्तृत चर्चा व जानकारी नत्थूराम खत्री ने दी। इस समय मंच का संचालन श्रवण पूरी ने किया।
इस मौके पर ब्लॉक शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष धनाराम मोबारसा, विद्यालय के समस्त स्टाफ व ग्रामीण जन मौजूद थे। प्रधानाचार्य धनेश पुरोहित ने छात्रों को नशा न करने व यातायात के नियमो के बारे में भी जानकारी प्रदान की।