गुरु पूर्णिमा महोत्सव आज दत्तात्रेय आश्रम बीजापुर मे आयोजित हुआ

जिसमें ब्रम्हलीन गुरु रामसुखदास की दिव्य आशिष और दत्तात्रेय आश्रम के गादी पति संत विजराम जी महाराज का गुरु पुजन श्रृद्धालु ओ ने किया कार्यक्रम प्रात गुरु पूर्णिमा महोत्सव में रामसुखदास जी महाराज के गुरु मंदिर पर घ्वजा रोहन मांगीलाल सुथार और गुरु भक्त के द्वारा किया गया।
रामसुखदास जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण तिलक कर संत विजय रामजी महावीर ने गुरु पुजन किया वही संत विजय राम जी महाराज के शिष्यों ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर दिन भर पुजन करते रहे ।
दत्तात्रेय आश्रम के भक्त मंडल के द्वारा आयोजित गुरु प्रसाद का लाभ भक्त जनो ने लिया बाली विधायक के लघु भ्राता विक्रम सिंह राणावत ने भी दत्तात्रेय आश्रम में संत विजय रामजी महाराज का गुरू पुजन किया ।
गुरु पूर्णिमा महोत्सव की पुर्व संध्या पर भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा गुरु भक्ति आधारित भजनों की प्रस्तुति दी भजन संध्या में ख्यातिनाम जादुगर सम्राट मंगल माली खिमेल ने अपने हाथों की कलाकारी और जादु के करतब दिखाए गए।
गुरु पूर्णिमा महोत्सव में भुनिरिक्षक मोतिलाल सोलंकी भुनिरिक्षक करण सिंह राजपुरोहित वार्ड पंच भैराराम रामलाल प्रजापत बीजापुर पुर्व उपसरपंच प्रताप सिंह जिवदा सत्यनारायण भाटुन एडवोकेट केलाश कुमावत भाटुन गोपाल परिख सुमेरपुर भास्कर डिफेंस टीम के पत्रकार डी डी वेष्णव जोधपुर एडवोकेट निर्मल आचार्य खिवाडा वरिष्ठ पत्रकार हनुमान सिंह राव बीजापुर भाजपा बेडा मण्डल के उपाध्यक्ष हिम्मत प्रजापत विश्व हिन्दू परिषद् बीजापुर के अध्यक्ष कुन्दन सिंह राणावत गुरु भक्त भीमाराम मेघवाल मारसा बायोसा मंदीर बीजापुर के संयोजक मोड सिंह राजपुरोहित चारभुजा मंदिर बीजापुर के पुजारी जगनदास वैष्णव राधै राधे भक्त मंडल के हनुमान जी गुर्जर सोहन लाल गेहलोत हिरालाल चौहान सरदार सिंह करणसिंह धेनु मंगल गो सेवा के कार्यकर्ता रवि राजपुरोहित एवं उनकी टीम की उपस्थिति रही सिरोही जालोर जोधपुर झुंझनू एवं पाली जिले के विभिन्न गांवों के गुरुभक्तो ने भगवान दत्तात्रेय मंदिर के संत विजय रामजी महाराज का आशीर्वाद लिया और गुरु प्रसाद एवं गुरु पुजन किया