गेर नृत्य का हुआ आयोजन, समाज बंधुओं ने लिया उत्साह से भाग

सादड़ी। प्रजापत समाज की आराध्य श्री श्रीयादे माता मंदिर में सोमवार शाम को गैर नृत्य का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में समाजबंधुओं ने गैर नृत्य की प्रस्तुति देकर ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महाआरती व प्रसादी के वितरण के साथ गैर सम्पन्न हुई। श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी अध्यक्ष रमेश प्रजापत ने बताया कि सोमवार शाम प्रजापत समाज के युवा, बुजुर्ग, बच्चे हाथों में डांडिया लेकर गैर नृत्य किया। गैर समापन पर समाज की बैठक हुई जिसमें समाज सुधार विषयों पर चिंतन मनन हुआ।
इस दौरान भगवानलाल, कीकाराम, भुराराम, लादुराम, गजाराम, लखमाराम, दरगाराम, दिपाराम, पुखराज, मोतीलाल, कपुरचंद, वेलाराम, नथाराम, रामलाल, बाबुलाल, नगराज, मदनलाल, डायाराम, ओगडराम, पुनाराम, मांगीलाल, शंकरलाल, रघुनाथ, ताराचंद, तुलसीराम, ओगडराम, जावतराज, मांगीलाल, घीसुलाल, युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत, छगनलाल, नारायण लाल, रमेश कुमार, मांगीलाल लुणिया, सुरेश, गोपाल, चेनाराम, मदन, मुकेश, प्रवीण, ताराचंद, नारायण, मदन, रमेश, प्रमोद, मोहित, सोहन, मुकेश, जगदीश, प्रवीण, जितेंद्र, सुजल, नरेश, उत्तम, मनरूपदास महाराज,सहित समाजबंधु मौजूद रहे
Some genuinely wonderful info , Sword lily I noticed this.