Short News
गौ विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा के प्रमाण पत्र वितरित

- सादड़ी
Khushal Luniya
Desk Editor
"खुशाल लूनिया एक ऐसा नाम है जो युवा ऊर्जा, रचनात्मकता और तकनीकी समझ का प्रतीक है। एक ओर वे कोड की दुनिया में HTML, CSS से शुरुआत कर JavaScript और Python सीखने की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ग्राफिक डिज़ाइन में भी उनका टैलेंट कमाल का है। बतौर डेस्क एडिटर, लूनिया टाइम्स में वे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।"
स्थानीय पीएमश्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में गौ विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा 2024 के प्रमाण पत्र प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के करकमलों से बालिकाओं को वितरित किए गए।
इस अवसर पर माली ने गौ माता के आर्थिक सामाजिक धार्मिक तथा वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डाला । वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश कुमार शिशोदिया ने गौ विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा की जानकारी दी ।
इस अवसर पर उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मनीषा ओझा कविता कंवर सरस्वती पालीवाल वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित मनीषा सोलंकी सुशीला सोनी व गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ व बीएड प्रशिक्षु फरीन उपस्थित रहीं।