News

ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम: महेंद्रगढ़ गांव में वित्तीय साक्षरता शिविर का सफल आयोजन

वित्तीय जागरूकता विशेष

वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न, ग्रामीणों को मिली योजनाओं की विस्तृत जानकारी

स्थान: महेंद्रगढ़, सहाड़ा ब्लॉक
लूनिया टाइम्स न्यूज़
संवाददाता: प्रभुलाल लोहार
भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा ब्लॉक अंतर्गत महेंद्रगढ़ गांव में सीएफएल के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के महिला एवं पुरुषों को वित्तीय जागरूकता प्रदान करना तथा उन्हें सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना रहा।
WhatsApp Image 2026 01 19 at 4.36.11 PMइस शिविर में बैंक मैनेजर कृतेश सर (आरबीओ), ऑफिसर समीर शर्मा, बीसी ऑपरेटर योगेश शर्मा, पूजा जाट एवं कैलाश सालवी की उपस्थिति रही। शिविर में नरेगा से जुड़े ग्रामीण महिला एवं पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और वित्तीय विषयों पर उपयोगी जानकारी प्राप्त की।

शिविर के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा बचत के लाभ एवं आर्थिक नुकसान से बचाव के तरीकों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। साथ ही भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, जनधन खाता, डारमेट खातों में केवाईसी कराकर उन्हें चालू करने तथा फसल बीमा योजना की जानकारी दी गई।

इन योजनाओं से वंचित नागरिकों को जोड़ने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किया गया, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। कार्यक्रम के दौरान साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड एवं ठगी से बचाव के उपायों और आवश्यक सावधानियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

ग्रामीणों ने इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें न केवल आर्थिक समझ विकसित करने में मदद मिली, बल्कि भविष्य में सुरक्षित वित्तीय निर्णय लेने की दिशा भी मिली है।

© लूनिया टाइम्स | ग्रामीण विकास विशेष
वित्तीय साक्षरता • ग्रामीण विकास • जागरूकता

 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button