घाटोल विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस संगठन सशक्तिकरण हेतु मंडल स्तरीय बैठक संपन्न

बाँसवाड़ा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशन में आज बाँसवाड़ा जिले के घाटोल विधानसभा क्षेत्र में पार्टी संगठन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का नेतृत्व घाटोल विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी राकेश रेखराज मेवाड़ा ने किया।
बैठक का आयोजन ब्लॉक घाटोल, ब्लॉक पीपलखूट तथा 11 मंडलों के कार्यकर्ताओं एवं बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के साथ किया गया। बैठक विशेष रूप से मण्डल गनोड़ा, पाडला एवं डुंगरिया के कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रित रही, जहां मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को संगठन के आगामी कार्यक्रमों व रणनीतियों से अवगत कराया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी राकेश रेखराज मेवाड़ा ने कहा कि-
“हमें राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे तथा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर पार्टी संगठन को मंडल और बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करनी है।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से संविधान की रक्षा हेतु जयपुर में आयोजित “संविधान बचाओ रैली” में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया।
बैठक में उपस्थित बीएलए कार्यकर्ताओं से निर्वाचन आयोग के फार्म-2 पर हस्ताक्षर करवाए गए ताकि आगामी चुनावों के लिए पार्टी की तैयारी को औपचारिक रूप से सुदृढ़ किया जा सके।
इस अवसर पर घाटोल विधायक नानालाल निनामा, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत मुंगालिया, वरिष्ठ नेता गोपाल सरकोटा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं पूर्व पीसीसी सदस्य परमेश्वर सहित विभिन्न मंडल अध्यक्षों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी चुनावी गतिविधियों के लिए संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत करना था। बैठक में कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई तथा मंडल स्तर पर जनसंपर्क अभियान को तेज करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक के सफल आयोजन से कार्यकर्ताओं में नए जोश और ऊर्जा का संचार हुआ है। सभी ने मिलकर पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया।
Hiya, I’m really glad I’ve found this info. Today bloggers publish just about gossips and net and this is really annoying. A good web site with interesting content, that’s what I need. Thanks for keeping this web-site, I’ll be visiting it. Do you do newsletters? Can not find it.
of course like your web site however you have to take a look at the spelling on several of your posts. Many of them are rife with spelling problems and I to find it very troublesome to inform the reality then again I¦ll certainly come back again.