चन्द्राननसागर सूरीश्वरजी का चातुर्मास करी रोड मुंबई में भव्य चातुर्मास प्रवेश 7 जुलाई को होगा

- मुंबई
दीपक जैन
महानगर के लालबाग स्थित अविघ्न इस्टेट के पावन प्रांगण में जाप-ध्यान-निष्ठ, जन-जन के श्रद्धा के केन्द्र, श्री नाकोड़ा भैरव दर्शन धाम महातीर्थ (ढेकाले) मुंबई के प्रेरक, मुंबई नगर में 153 जिनालयों के प्रतिष्ठाकारक, राष्ट्रसंत, आचार्य गुरुदेव श्री चन्द्रानन सागरसूरीश्वरजी म. सा.का चातुर्मास मुंबई के करी रोड में हो रहा है।
आत्मोत्थानकारी वर्षावास 2025 का आयोजन श्री अविघ्न इस्टेट श्री मुनिसुव्रत स्वामी श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में होने जा रहा हैं।गुरुदेव के साथ 7 जुलाई को सुबह 9 बजे प्रवर्तक मुनिराज श्री हरीशचन्द्र सागरजी म.सा., कार्यदक्ष मुनिवर श्री मननचन्द्र सागरजी म.सा. आदि श्रमण वृन्द के साथ विदुषी साध्वी श्री कल्पिता श्रीजी म.सा.,विदुषी साध्वी श्री चारुता श्रीजी म.सा. (बेन म.सा.) आदि श्रमणी वृन्द का भी भव्यातिभव्य चातुर्मास प्रवेश होगा।
संघ ने बताया कि चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह है व जोरदार तैयारियां चल रही हैं।चातुर्मास में प्रतिदिन प्रवचन प्रात: 9.15 से 10.30 बजे तक,गुरुपूर्णिमा गुरुवार, 10 जुलाई को होगी।स्वागत यात्रा सुबह 8 बजे सोल्सेट 27,भायखला-पूर्व से शुरू होगी।सभी सकल श्री संघ सादर चातुर्मास में दर्शन, वंदन का लाभ देंबहै।चातुर्मास के मुख्य लाभार्थी सज्जनबेन फुटरमलजी दलीचंदजी, कोसेलाव निवासी हैं।
निमंत्रक आयोजक
श्री अविघ्न इस्टेट श्री मुनिसुव्रतस्वामी श्वे. मू. पू. जैन संघ, चातुर्मास व्यवस्था कमिटी अविघ्न इस्टेट, लालबाग, करी रोड, मुंबई – 400 012