बाली में महाराणा प्रताप सहित चार महापुरुषों की जयंतियां शोभा यात्रा एवम धर्म सभा साधु संतो की निश्रा में गाजे बाजे के साथ मनाई गई
- बाली
महाराणा प्रताप सेवा समिति के तत्वाधान में चार महापुरुषों की जयंतियां शोभा यात्रा एवम धर्म सभा साधु संतो की निश्रा में गाजे बाजे के साथ मनाई गई।
संयोजक नरेंद्र परमार ने बताया की शोभा यात्रा गांधी चौक बाजार से शुरू होकर गणेश बाजार, तोपखानों का बास, रंजन सराय होते हुए प्रताप चौक पहुंची जहा धर्म सभा का आयोजन हुआ। धर्म सभा में संत महेंद्रसिंह जी मांगलिया गुड़ा, संत बालक दास जी ढालोप, संत सुरेंद्र नाथजी कृपलानी, संरक्षक अमृत परमार, चौहान समाज अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान, अतिथि मंगल सिंह चौहान, भंवर जगावत बिजोवा में अतिथि स्वरूप उपस्थित रहे।
अतिथियों द्वारा महापुरुषों की प्रतिमा को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।मुख्य वक्ता संत महेंद्र सिंह जी ने चार महापुरुषों की जयंती मनाने निमित महाराणा प्रताप समिति के आयोजकों का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया। एवम हिंदू समाज को जागृत रहने का कहा एवम धर्म शक्ति को बढ़ाने का आह्वान किया। सभा को संत बालकदास जी, अमृत परमार, प्रताप सिंह चौहान, परबत सिंह राजपुरोहित ने संबोधित किया।
नरेंद्र परमार ने पधारे हुए साधु संतो ,अतिथियों , धर्म प्रेमियों, प्रशासन, नगर पालिका एवम बाली नगर वासियों एवम प्रताप चौक के सभी बंधुओ का आभार प्रकट किया एवम कहा की 1982 से बाली के प्रताप चौक पर साधु संतो की निश्रा में अखंड चार महापुरुषों की जयंतियां मनाई जा रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश कंसारा,चुन्नीलाल चौधरी पूर्व न पा अध्यक्ष, नेती राम जनवा, नरेंद्र सिंह चौहान, गवेंद्र सिंह चौहान,मोती सिंह राव, जगदीश सोनी, मनोहर सुथार, अमित देवगन, रवि कुमावत, छगन प्रजापत, सतपाल जनवा, जोधाराम, हनुमान सिंह राव, प्रकाश त्रिवेदी, अचलराम देवासी, रामसिंह राजपुरोहित, दिलीप सोनी, राजेंद्र अग्रवाल, जितेंद्र देवासी, दीपक रावल, जितेंद्र टेलर, जितेंद्र डांगी, उदय सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह राणावत, शक्ति सिंह चौहान , प्रह्लादसिंह भाया, नीरज गर्ग, मूल सिंह राजपुरोहित, श्रीपाल बाफना, कैलाश राजपुरोहित, प्रवीण टेलर, सेसाराम चौधरी, मदन प्रजापत, रूपाराम घांची, हनवंत सिंह चौहान, संतोष पूरी, सीता कंवर, संतोष कंवर, शारदा बाई, दुर्गा बाई, मथुरा देवासी एवम सभी सदस्य बंधुओ का सहयोग रहा । मंच संचालन प्रवीण वैष्णव ने किया कार्यक्रम में राजपूत समाज सहित से6 कौम के सैकड़ों सदस्य बंधुओ की उपस्तिथि रही.