चालधौबा महिलाओं द्वारा मुखिया और पंचायत सेवक की मनमानी के खिलाफ निकाला विरोध मार्च
महिलाओं को भी सरकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले - मरियम खातून

- टुण्डी
पूर्वी टुंडी प्रखंड के चुरूरियां पंचायत के चालधौबा गांव की महिलाओं ने अपने हक़ और अधिकार को लेकर एकजुटता का परिचय देते हुए विरोध मार्च निकाला।
विदित हो कि पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक के नेतृत्व में आज़ शुक्रवार को चालधौबा गांव की सभी महिलाओं ने पंचायत में चल रहे मैंया सम्मान योजना,अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,वृदापेंशन योजना में भारी धांधली का आरोप लगाती हुई कहा कि चुरूरियां पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सेवक की मनमानी पर अंकुश लगाया जायेगा ये दोनों अपने चहेतों को सरकार द्वारा संचालित हर विकास कार्यों का लाभ दिया जा रहा है अब हमलोग अबला नारी इन दोनों के खिलाफ विरोध का बिगुल फूंक दिया है इनकी मनमानी चलने नहीं देंगे।
आगे मरियम खातून ने कहा कि चुरूरियां पंचायत में इन दिनों सरकारी योजनाओं में काफी अनियमितता बरती जा रही है अपने चहेतों को सरकारी लाभ खुलेआम देकर धज्जियां उड़ाई जा रही है मैंया सम्मान योजना को होल्ड पर रखकर मुद्रामोचन करने के बाद लागू किया जा रहा है साथ ही अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास वृदापेंशन योजना सभी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में मनमानी तरीके से पैसे लेकर स्वीकृति प्रदान की जा रही है आगे मरियम खातून ने चेतावनी लहजे में कही कि समय रहते मुखिया एवं पंचायत सेवक की कार्य प्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो पूर्वी टुंडी प्रखंड कार्यालय का हम सब महिलाओं ने घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने का काम करेंगे। मौके पर पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक, अल्पसंख्यक मोर्चा नेता सिद्धिक अंसारी, मुर्तजा अंसारी,मरियम खातून, तमन्ना खातून,कीमुन हसीना, हसीना बीबी,बेबी खातून,मुणेणा बीबी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।