प्लस टू उच्च विद्यालय सभागार टुण्डी में गुरु गोष्ठी का आयोजन

टुण्डी। प्लस टू उच्च विद्यालय सभागार टुण्डी में आज़ गुरुवार को जनवरी माह का गुरु गोष्ठी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस दौरान विगत माह पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मो सिद्दीक़ी शेख़ की असामायिक निधन पर सभी पारा शिक्षकों ने दो मिनट का मौन धारण किया और उनके आत्मा की शांति के प्रार्थना की गई।
गुरू गोष्ठी के दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी ने कई अहम विषयों पर शिक्षकों के बीच कई तरह की प्रस्ताव पर अपने विचार रखा। सर्वप्रथम यूं डाइज विद्यार्थियों को प्रोफाइल ई पी जी पी कार्य यथाशीघ्र पूर्ण का निर्देश दिया। इसके अलावा यू डाइस प्लस के ड्रॉपबॉक्स से दो दिनों के अंदर छात्रों को उनके दो दिनों के अंदर शिशु पंजी का सार निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का आदेश निर्गत किया।
विद्यालय से बाहर सभी छात्रों का व्यय उपयोगिता प्रमाण पत्र पी एफ एम एस में प्राप्त सभी प्रकार की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र की प्रति जमा करना तथा एस एम सी का प्रशिक्षण ससमय पूरा करने का मुद्दा उठाया गया एवं प्रथम एवं द्वितीय वर्ग के छात्रों के बीच पोशाक वितरण, परीक्षा पर चर्चा हेतु विद्यार्थियों, शिक्षक एवं माता पिता का पंजीयन कराना, बायोमेट्रिक से शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराना ई विद्या वाहिनी में प्रतिदिन विद्यार्थियों की उपस्थिति अपलोड सुनिश्चित करना एम डी एम से संबंधित उपस्थिति प्रतिदिन मैसेज के द्वारा विभाग को अवगत कराना,तीन बर्ष पूर्ण किए गए।
विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन प्रोजेक्ट इंपैक्ट संबंधी प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से जमा करना। टी एम सी एम स्कॉलरशिप 2024-25 एवं सामान्य छात्रों का साइकिल प्रतिवेदन बी बाय फॉर्म में डी बी टी हेतु डाटा उपलब्ध कराना।अंत में यूं डाइस छात्राओं का डाटा में संशोधन सुनिश्चित करना।
आज़ के इस गुरु गोष्ठी में मुख्य रूप से बी पी ओ उमेश पासवान, वरिष्ठ बी आर पी मनोज कुंभकार,बी आर पी कुमार गौरव, दिनेश महतो,खालिद अहमद शिक्षाविद नवीन चन्द्र सिंह, महमूद आलम, में ग्यारह संकुल के कुल 186 विद्यालय प्रतिनिधि शिक्षक उपस्थित थे।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?