Short News
परिवर्तित बजट 2025-26में बनेड़ा को मिली 132 केवी ग्रिड की सौगात
औद्योगिक विकास के साथ किसानों को मिलेगा इनका भरपूर फायदा

- बनेड़ा
राजस्थान के परिवर्तित बजट 2025-26 में बनेड़ा को 132 केवी ग्रिड की बड़ी सौगात मिली है भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपालचरण सिसोदिया ने जानकारी देते हुए विधायक डॉ लालाराम बैरवा व राजस्थान सरकार का इस अद्वितीय कार्य हेतु आभार व्यक्त किया । इस ग्रिड की स्थापना से बनेड़ा क्षैत्र के औद्योगिक विकास के साथ -साथ किसानों को भी इस ग्रीड का काफ़ी फायदा मिलेगा ।
बार -बार गर्मीयों के दिनों में होने वाली बिजली ट्रिपिंग की समस्या भी दूर होगी । वहीं बड़ी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में बढ़ोतरी होगी, जिससे क्षेत्र के आर्थिक विकास के साथ ही युवाओ में रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे ।बनेड़ा क्षैत्र में इस132केवी ग्रिड की बजट भाषण में घोषणा होने पर क्षैत्र के किसानों में काफी हर्ष की लहर है ।