Short Newsलोकसभा चुनाव 2024स्थानीय खबर
लोकसभा प्रत्याशी संगीता बेनीवाल ने सादड़ी वार्ड 24 में किया जनसंवाद, वार्डवासियों ने बेनीवाल का किया स्वागत
सादड़ी
लोकसभा क्षेत्र पाली से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता बेनीवाल के सादड़ी आगमन पर वार्ड नं 24 श्री श्रीयादे मंदिर के प्रांगण में पार्षद रमेश प्रजापत के नेतृत्व में वार्ड वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
लोकसभा क्षेत्र पाली से कांग्रेस प्रत्याशी संगीता बेनीवाल के सादड़ी आगमन पर वार्ड नं 24 श्री श्रीयादे मंदिर के प्रांगण में पार्षद रमेश प्रजापत के नेतृत्व में वार्ड वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
पार्षद रमेश प्रजापत ने बताया की राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, दुर्गा सिंह राठौड़, अभिमन्यु सिंह फालना गांव, खेतसिंह मेड़तिया, डिंपल कुंवर, राकेश मेवाड़ा, यशपाल सिंह, प्रमोद पाल सिंह मेघवाल, ओमा चौधरी, मंजुला मेघवाल, शंकर देवड़ा, हरिश भाटी, निशा परमार, अमृत परमार, हितेश लुहार, पुखराज, दिलीप मेवाड़ा, महेन्द्र राव, राकेश, भरत, ताराचंद, सुकनराज, दिपाराम, ललित, प्रवीण, मनीष, निलेश, लक्ष्मण, मदन, ओगडराम, मांगीलाल, रमेश, मदन, दुदाराम, महेन्द्र, कैलाश, नारायणलाल, वेलाराम, कस्तुरचंद, कैलाश, सुरेश चौहान, प्रवेश, जयेश, मदन, नीमा, ममता, लता, मोती बाई, पवन, विद्या, पुजा, प्यारी, आदि मौजूद थे.
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
Loading ...
One Comment