जमीअतुल मंसूर ने किया मंसूरी के मेधावी छात्र-छात्राओं व सामाजिक शख्सियतों का सम्मान
मंसूरी समाज की प्रमुख तंजीम जमीअतुल मंसूर द्वारा लखनऊ के होटल में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं एवं प्रमुख सामाजिक शख्सियतों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर आईपीएस शकील मंसूरी और अज मोहम्मद अली मंसूरी को मोमेंटो साल और पगड़ी पहनकर सम्मानित किया गया*
जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है उन्होंने कहा कि समाज की तरक्की तभी हो सकती है जब हमारे बच्चे डॉक्टर इंजीनियर एडवोकेट आई ए एस पीसीएस बनकर आगे आए और समाज का नाम रोशन करें*
*उत्तर प्रदेश जमीअतुल मंसूर के अध्यक्ष हाजी रवि उल्ला मंसूरी ने कहा कि संगठन हमेशा से होनहार बच्चों की हौसला अफजाई करता आया है और आगे भी करता रहेगा*
*इस अवसर पर मंच पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष लियाकत मंसूरी कानपुर से गोल्ड स्टार ज्वेलर्स नूरुल जमा उर्फ शेरू भाई बिहार प्रदेश के अध्यक्ष अजीम मंसूरी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नजीर मंसूरी दिल्ली प्रदेश प्रभारी रफीक मंसूरी उपाध्यक्ष मुस्ताक मंसूरी महामंत्री नौशाद मंसूरी की शुभ मंसूरी प्रदेश प्रवक्ता संगठन मंत्री आजाद मंसूरी मौलाना अल्ताफ मंसूरी हाजी मोहम्मद सुल्तान मंसूरी खुर्शीद मंसूरी परवेज मंसूरी एफएम खान मंसूरी वसीम मंसूरी नमन मसूरी जाहिद मंसूरी की शुभ मंसूरी इरफान मंसूरी शौकत अली नाहिदा मंसूरी डॉक्टर कमरुद्दीन मंसूरी और शहाबुद्दीन मंसूरी शाहिद अनेक समाजसेवी शामिल रहे लखनऊ मंडल अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ मंसूरी ने सभी मेहमानों का इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया*