जयघोष सूरीश्वरजी के जन्मोत्सव पर नेत्र चिकित्सा शिविर

401 बच्चे लाभान्वित – 33 को निशुल्क चश्मे – शताब्दी गौरव मीडिया पार्टनर
भायंदर :- परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. व परम पूज्य गुरु प्रेम के आजीवन चरणोंपासक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC) म.सा. के आशीर्वाद से गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय जयघोष सूरीश्वरजी म.सा.के 90 वें जन्मोत्सव पर आचार्य श्री हरिकांत सूरीश्वरजी म.सा.की प्रेरणा से सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), के तत्वावधान में दृष्टि ‘वीजन फ़ॉर आल’ के तहत निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया हैं। शिविर में नेत्र जांच की जांच गई।शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल ने सेवाएं दी।
इसका आयोजन करने की अनुमति देने हेतु स्कूल के संस्थापक एम डी स्वामी को सम्मानित किया गया।शिविर में स्कूल के सुनील त्रिपाठी,प्रीति तारेला,स्नेहल कारभारी,अर्चना पारेख,मंजुला मेडम,चिंतन आदि ने सेवाएं दी।शिविर को सफल बनाने में राजन भोसले का सहयोग मिला।आभार फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने व्यक्त किया।राहुल यादव ने बताया कि फोरम की ओर से हर महीने के पहले शुक्रवार को नेत्र जांच व निशुल्क मोतियाबिंद ऑपेरशन का आयोजन करता हैं।अधिक जानकारी के लिए 9004242210 पर संपर्क करें।मीडिया पार्टनर शताब्दी गौरव, जैन परंपरा,सूरजप्रकाश हैं।