जरूरतमंद विद्यार्थियों को जुलाई माह में मिलेगी शिक्षण सामग्री, सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं पर भी हुई चर्चा

बाली। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति, बाली की कार्यकारिणी बैठक समिति अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान जई की अध्यक्षता में समिति सदस्य खीमाराम पंवार के निवास स्थान पर संपन्न हुई। बैठक में समिति के विभिन्न पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया एवं कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
जरूरतमंद विद्यार्थियों को मिलेगी निशुल्क शिक्षण सामग्री
बैठक का मुख्य विषय जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण रहा। यह निर्णय लिया गया कि भामाशाह रामलाल उर्फ रामजीराम और हुलास बाई के सहयोग से जुलाई माह में राजकीय विद्यालयों के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षण सामग्री प्रदान की जाएगी।
इसके लिए संबंधित विद्यालयों से ऐसे विद्यार्थियों की सूची मांगी गई है, जो सहायता के पात्र हैं। समिति द्वारा वितरण की तैयारी को लेकर विस्तृत योजना पर विचार किया गया, जिससे समय पर और प्रभावी वितरण सुनिश्चित किया जा सके।
सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन से असंतोष
बैठक में अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान जई ने जानकारी दी कि 2 जून को बाली के अतिरिक्त जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी को राजकीय चिकित्सालय बाली की अव्यवस्थाओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन अब तक इस पर किसी प्रकार की कार्यवाही या प्रतिक्रिया नहीं मिली है — ना तो प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा और ना ही चिकित्सालय प्रभारी द्वारा।
इस पर समिति ने आगे की रणनीति तैयार करने पर गहन विचार-विमर्श किया और ज़रूरत पड़ने पर जन आंदोलन या पुनः ज्ञापन देने का संकेत भी दिया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य
बैठक में समिति के निम्नलिखित सदस्यगण उपस्थित रहे:
- लखमाराम परमार – उपाध्यक्ष
- हीरालाल मालवीया – संरक्षक
- मीर मोहम्मद यूसुफ – सदस्य
- मूलसिंह राजपुरोहित – सचिव
- मदनलाल मारू – सह-सचिव
- खीमाराम पंवार – प्रवक्ता
डोनेट करें
आपके सहयोग से हमें समाज के लिए और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।












