News

ज़िले के कई पुलिस पदाधिकारियों को एसपी राकेश कुमार ने किया इधर से उधर, 24 घंटे में अनुपालन का निर्देश

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने जिले के थाना में वर्षो से जमे पुलिस पदाधिकारियों को दूसरे थाना में तबादला कर दिया। मानसी थाना में पदस्थापित प्रकाश कुमार को परबत्ता थाना भेजा गया।  दरोगा शिव कुमार यादव को परवत्ता से नगर थाना, नीरज कुमार ठाकुर को विधि व्यवस्था इकाई खगड़िया थाना से विधि व्यवस्था इकाई गोगरी थाना में भेज दिया।

पुलिस सहायक निरीक्षक अंतिमा कुमारी को चौथम थाना से अलौली थाना, पुजा कुमारी को मुफसिल थाना से चौथम थाना, संगीता कुमारी को पुलिस लाइन खगड़िया से मुफसिल थाना खगड़िया, मनीष प्रसाद विधि व्यवस्था इकाई गोगरी से खगड़िया विधि व्यवस्था इकाई थाना तबादला किया।

कमल किशोर सिंह विधि व्यवस्था इकाई महेशखूंट थाना से चौथम थाना, अप्पू कुमार को जिला पुलिस केंन्द्र से मानसी थाना, विनय कुमार यादव को मड़ैया ओपी थाना से महिला थाना, धर्मपाल को मड़ैया थाना से नगर थाना, सुमेश्वर सिंह को भरतखण्ड थाना से विधि व्यवस्था इकाई बहादुरपुर थाना, मो० इस्माइल को बहादुरपुर ओपी थाना से भरतखण्ड थाना, अभय कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से मड़ैया थाना, राम उदय राम को पुलिस लाइन से मड़ैया, कारे पासवान को पुलिस लाइन खगड़िया से एससी एसटी थाना, अमित कुमार को पुलिस लाइन से, थाना लेखक खगड़िया, अखिलेश कुमार को पुलिस लाइन से पौड़ा थाना, सुनील चौधरी को राजेन्द्र चौक ईआरवी खगड़िया से गोगरी ईआरवी पोस्ट ऑफिस चौक गोगरी, मो० इमतियाज को एससी एसटी थाना से गोगरी ईआरवी पोस्ट ऑफिस चौक गोगरी, चंदन कुमार को पौड़ा थाना से ईआरवी पौड़ा भेज दिया गया। एसपी राकेश कुमार ने जारी जिलादेश द्वारा आदेश दिया कि सभी पदाधिकारी 24 घंटे के अंदर अपने नव पदस्थापन स्थान पर योगदान कर अनुपालन प्रतिवेदन से अवगत कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
08:33