जिला कारागार में मनाया अपराध सुधार दिवस

- पाली
घेवरचन्द आर्य पाली
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पाली द्वारा समाज कल्याण सप्ताह के तहत गुरूवार को जिला कारागार पाली में अपराधी सुधार दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर उपनिदेशक ज्योति प्रकाश अरोड़ा ने बंदियों को सम्बोधित करते हुए कहां की जो अपराध हुआ है, वह अपराध बोध मन से निकाल कर आगे से अपराध नहीं करने और समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का आव्हान किया।

ब्लाक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कानाराम पारंगी द्वारा बंदियों को विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा दिव्यांग विवाह पालनहार आदि की जानकारी जबकि छात्रावास अधीक्षक संजय वैष्णव द्वारा आयोजित बंदियों को वृद्धावस्था पेंशन व अन्य जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इनरव्हील क्लब की बबिता फोफलियां ने महात्मा गांधी के जीवन से शिक्षा एवं प्रेरणा ग्रहण करने क आव्हान किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण के मांगीलाल तंवर ने निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत आदि की जानकारी देकर बंदियों को इसका फायदा उठाने का आव्हान किया। कार्यक्रम में कार्यवाहक उपाधीक्षक गुलाबचंद कड़ेला , कमलेश प्रजापत, मीना सिघाड़िया, रंजना मूदडा व जेल स्टाफ सोहनराम, गणपतलाल आदि का सहयोग रहा।













