Breaking News

जोजावर में गैस सिलेंडर फटने से युवक के सिर पर गंभीर चोट जोधपुर रेफर

Ghevarchand Aarya
Author

Ghevarchand Aarya is a Author in Luniya Times News Media Website.

Call

पाली, शुक्रवार 03 जनवरी। पाली जिले के जोजावर गांव में एक दुकान में रखा छोटा गैस सिलेंडर अचानक फट गया। उस पर रखा हीटर उछलकर गोली की तरह दुकान में काम करने वाले 19 साल के युवक के सिर पर लगा, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। जिसको बांगड़ अस्पताल पाली लाया गया यहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया।

बताया जाता है कि पाली जिले के सिरियारी थाना क्षेत्र के जोजावर गांव निवासी 19 साल का मांगीलाल पुत्र ताराराम प्रजापत जोजावर स्थित एक गैस चूल्हा रिपेयरिंग की दुकान में काम करता है। गुरुवार दोपहर वह और दुकान संचालक दिनेश दुकान के बाहर बैठे थे। दुकान में एक छोटा गैस सिलेंडर रखा हुआ था, जिस पर हीटर पड़ा था। दुकान संचालक दिनेश का कहना है कि अचानक गैस सिलेंडर फट गया। जिससे उस पर रखा हीटर उछलकर मांगीलाल के सिर पर आकर लगा। जिससे उसका सिर फट गया। उसे तुरन्त जोजावर हॉस्पिटल ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली भेजा गया। हालत गंभीर होने पर पाली से जोधपुर रेफर किया गया।

बांगड़ हॉस्पिटल में 19 साल के मांगीलाल की गंभीर हालत देख उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। वह बार-बार वह बस एक ही बात पूछ रही थी कि मेरा बेटा कैसे है। उसे कुछ हुआ तो नहीं, क्या वह बच जाएगा। जैसे सवाल करती रही। इस दौरान उसकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

दुकान संचालक का कहना है कि – अचानक सिलेंडर फटने से उस पर रखा हीटर मांगीलाल के सिर पर लगा। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। लोगों में यह भी चर्चा है कि सिलेंडर रिफिल करते समय यह हादसा हुआ है । क्यों की रखा हुआ गैस सिलेंडर अचानक बिना वजह कभी नहीं फट सकता । लोगों के बयानों के आधार पर सिरियारी थाना पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button