जोधपुर में राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव
‘लक्ष्य-अंत्योदय,पथ- अंत्योदय, प्रण-अंत्योदय’ के लिए प्रदेश सरकार ने लिए ऐतिहासिक निर्णय—संसदीय कार्य मंत्री

जयपुर। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अंतर्गत जोधपुर में जिला स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह डॉ एस.एन. मेडिकल कॉलेज सभागार में गुरुवार को आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह का जिले में भी सीधा प्रसारण किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के निर्माण का विजन रखा है। इस विजन में प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सम्पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अल्प समयावधि में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को साकार रूप देने के लिए ‘लक्ष्य-अंत्योदय,पथ- अंत्योदय, प्रण-अंत्योदय’ के लिए अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।
निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ की राशि किया हस्तांतरण—
पटेल ने कहा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश भर के 92 हजार निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रूपये की राशि हस्तांतरण किया। 20 हजार परिवारों को स्वामित्व कार्ड योजना के तहत पट्टों का वितरण किया गया।
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गाँव योजना—
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि गरीबी मुक्त राजस्थान के लिए ‘पण्डित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गाँव योजना’ प्रारंभ की जाएगी। प्रथम चरण में इस वर्ष 5 हजार गाँवों में 300 करोड़ रुपये का व्यय किया जाएगा। गिग वर्कर्स के कल्याण के लिए 350 करोड़ रुपये के ‘गिग एंड अनऑर्गेनाइज्ड वर्कर्स डेवलपमेंट फंड’ की स्थापना की जाएगी।
वर्ष 2025-26 में 2 हजार 500 दिव्यागजनों को मिलेगी स्कूटी—
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2025-26 में 2 हजार 500 दिव्यागजनों को स्कूटी दी जाएगी। विशेष योग्यजन विद्यार्थियों के अनुकूल विद्यालय अवसंरचना विकास के लिए 60 करोड़ रुपये का व्यय किया जाएगा। पटेल ने कहा एक लाख दिव्यांगजनों को 20 हजार रुपये तक के आर्टिफिशियल उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए 150 करोड़ रूपये व्यय किए जाएंगे।
दादूदयाल घुमन्तू सशक्तीकरण योजना—
पटेल ने कहा विमुक्त, घुमंतू और अर्द्ध-घुमंतू समुदायों के सशक्तीकरण एवं उत्थान के लिए ‘दादूदयाल घुमन्तू सशक्तीकरण योजना’ प्रारंभ की जाएगी, इस योजना में इस वर्ष 60 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। घुमंतू और अर्द्ध-घुमंतू परिवारों को आश्रय उपलब्ध कराने के लिए इस वर्ष 25 हजार पट्टे दिए जाएंगे।
सभी लाभार्थियों को मिलेगी 1250 रूपये प्रति माह पेंशन-ओसिंया विधायक
ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सभी लाभार्थियों को मिलने वाली पेंशन राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए प्रति माह किया है। माटी कलाकारों को संबल देने के लिए विद्युत चालित चाक, दिव्यांगजनों को पावर ड्रिवन व्हील चेयर एवं असिस्टिव डिवाइस वितरण किया जा रहा है।
विभिन्न योजनाओं के हुए दिशा-निर्देश जारी—
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पं. दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना, दादू दयाल घुमंतू सशक्तिकरण योजना,एमएलए लैंड योजना के तहत विधायक जन सुनवाई केंद्र, पी.एम. सूर्यघर मुफ्त बिजली में 150 यूनिट मुफ्त बिजली, मा योजना के तहत न्यू पैकेज एवं मा नेत्र वाउचर योजना और गुरू गोलवलकर आशान्वित ब्लॉक विकास योजना के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। साथ ही ग्रामीण विकास का नया ई-वर्क पोर्टल 2.0 एवं मोबाइल एप का शुभारंभ और दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर नीति का विमोचन किया गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वामित्व योजना के लाभार्थी पंचायत समिति बिलाड़ा के जसवंतपुरा निवासी अमराराम से संवाद किया। लाभार्थी ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत पट्टा मिलने से बिजली एवं पानी का कनेक्शन मिल गया और बैंक से आसानी से ऋण भी मिल जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में 28 लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण, 25 दिव्यांगजनों को पॉवर ड्रिवन व्हील चेयर एवं असिस्टिव डिवाइस का वितरण और 2 लाभार्थियों को डेयरी बूथ का आवंटन किया गया।