टुंडी न्यूजझारखंड

झामुमो स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर टुण्डी में बैठक आयोजित

DEEPAK KUMAR PANDEY
Correspondent Dhanbad

DEEPAK KUMAR PANDEY Correspondent - Dhanbad (Jharkhand)

WEBSITECALLEMAIL

टुण्डी (दीपक पाण्डेय)।  झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा 4 फरवरी को मनाए जाने वाले स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर आज टुण्डी के शिबू सोरेन इंटर कॉलेज सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने की। इस अवसर पर सभी झामुमो कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया।

बैठक में कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में विधायक से आग्रह किया कि समारोह में टुण्डी प्रखंड के अधिक से अधिक वक्ताओं को मंच पर बोलने का अवसर दिया जाए, ताकि कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह और उमंग का संचार हो सके।

कार्यकर्ताओं ने झामुमो के नेतृत्व और विधायक मथुरा प्रसाद महतो के प्रति अपनी प्रसन्नता और विश्वास व्यक्त किया। विधायक के नियमित संपर्क और कार्यकर्ताओं के प्रति सहयोगपूर्ण व्यवहार की सराहना करते हुए कार्यकर्ताओं ने इसे अपनी बड़ी ताकत बताया।

कार्यक्रम का संचालन झामुमो के वरिष्ठ नेता कामेश्वर प्रसाद सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महिला मोर्चा की मालती मरांडी ने किया।

इस मौके पर बाबा मनीर मस्तान, इन्द्रलाल बास्की, फूलचंद किस्कू, बबलू रजवार, श्रवण टुडू, सुनील बेसरा, अजीमुद्दीन अंसारी उर्फ छोटू, अनिल राम, श्रवण बेसरा, आनंद महतो, बसंत महतो, शमशेर अंसारी, संतूलाल किस्कू, अकरम हुसैन, बबलू अंसारी, छोटनलाल मुर्मू, कृष्णा मंडल समेत सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यकर्ताओं का उत्साह झारखंड में झामुमो की सत्ता में वापसी और विधायक मथुरा प्रसाद महतो के नेतृत्व में बढ़ी सक्रियता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button