State News

टाटा कैंसर हॉस्पिटल के बाहर जरूरतमंद मरीजों को मानव सेवा ग्रुप ने वितरित की आवश्यक सामग्री

मुंबई, प्रतिनिधि – विक्रम बी. राठौड़

विक्रम बी राठौड़
रिपोर्टर

विक्रम बी राठौड़, रिपोर्टर - बाली / मुंबई 
emailcallwebsite

मुंबई के टाटा कैंसर हॉस्पिटल के बाहर इलाज के लिए दूर-दराज़ से आए मरीजों और उनके परिजनों की मदद के लिए मानव सेवा सोशल ग्रुप, मुंबई द्वारा एक विशेष सेवा अभियान चलाया गया। इस दौरान फुटपाथों पर रहने वाले मरीजों को आवश्यक वस्तुओं की किट वितरित की गई।

सेवा अभियान के तहत मरीजों और उनके साथ आए परिजनों को चटाई, कंबल, तौलिया, नैपकिन और पानी भरने की बोतल जैसी दैनिक जरूरत की चीजें प्रदान की गईं। ये सभी सामग्री दानदाताओं के सहयोग से उपलब्ध करवाई गई। संस्था द्वारा हर मौसम के अनुसार सहायता दी जाती है—मानसून में छाते और रेनकोट, सर्दियों में कंबल और नियमित रूप से फलों का वितरण किया जाता है।

केवल मरीज ही नहीं, संस्था शिक्षा क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से योगदान दे रही है। हर वर्ष 300 से अधिक जैन विद्यार्थियों को स्कूल फीस, किताबें और स्टेशनरी की सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। इसके अलावा शहर के कई कबूतरखानों में पक्षियों के लिए नियमित रूप से दाना डाला जाता है।

Whatsapp image 2025 04 12 at 4.56.28 am

इस समर्पित सेवा कार्य का नेतृत्व दादर निवासी दिलीप कांतीलाल राठौड़ कर रहे हैं, जो पूर्णतः निःस्वार्थ भाव से वर्षों से मानव सेवा में जुटे हैं। अपने व्यवसाय से समय निकालकर वे न केवल सेवा कार्यों की योजना बनाते हैं, बल्कि वितरण की जिम्मेदारी भी स्वयं निभाते हैं।

श्री राठौड़ का मानना है, “सेवा करना आसान नहीं, खासकर तब जब इसे पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से करना हो। परंतु जब मन में संकल्प हो, तो कोई भी कार्य असंभव नहीं।”

उनकी यह सेवा भावना आज के समाज में प्रेरणा का स्रोत बन गई है। मानव सेवा ग्रुप का यह कार्य न सिर्फ जरूरतमंदों की मदद कर रहा है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में भी मजबूत कदम है।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

  1. Heya i am for the first time here. I came across this board and I find It truly useful & it helped me out a lot. I hope to give something back and help others like you helped me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
10:11