टुंडी न्यूज
टी वी रोग से ग्रसित ममता किस्कू अपने स्वास्थ्य को लेकर टुण्डी विधायक से लगाईं गुहार

टुण्डी प्रखंड के गादी टुण्डी पंचायत रतनपुर निवासी ममता किस्कू पिता सुखलाल किस्कू शिक्षा इंटरमीडिएट आज़ अपने टी वी बिमारी से ग्रसित होकर घर में रहने को विवश हो गई है।
जानकार सूत्रों के अनुसार ममता किस्कू पिछले एक माह से टी वी रोग से ग्रसित है शहीद निर्मल महतो मेडिकल एंड हॉस्पिटल धनबाद से फिलहाल दवा ले रही है खासकर जी एन एम द्वितीय बर्ष की छात्रा होने के कारण अपने पढ़ाई बाधित होने पर ज्यादा चिंतित हैं। अपने रोगी का दर्द बयां करती हुई टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो से मांग की है कि यथाशीघ्र उचित समय पर इलाज कराने एवं सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने की मांग किया है फिलहाल समाज से जुड़े अकबर अली अंसारी ने अपने खर्च पर धनबाद से ईलाज कराने में मुख्य भूमिका निभाया है जो काबिले तारीफ है।