टुंडी के आंगनबाड़ी केंद में बच्चों को खाना नहीं दिया जाने के वजह से ग्रामीणों में दिखा आक्रोश

- टुंडी
टुंडी प्रखंड अंतर्गत बिंगनारिया पंचायत के नयाडीह आंगनवाड़ी केंद कोड संख्या 307 में ग्रामीणों ने जाम कर हंगामा किया टुंडी महिला पर्यवेक्षका नीतू में ग्रामीणों को कहा कि आज के बाद वैसे कोई गड़बड़ी होगी तो उचित करवाई किया जाएगा इस केंद्र में 20 नवंबर को ग्रामीणों के द्वारा निरीक्षण किया गया था जिस में एक बच्चा केंद्र पर नहीं था और केंद्र में बिना आवेदन दिए सहायिका अनुपस्थित थी बच्चों के पूछने पर बताता है कि केंद्र में खाना नहीं बनता है इसलिए हमलोग नहीं जाते है मुखिया रीना देवी के मद से पानी के लिए दो दो टंकी लगा है हैंडवाश यूनिट निर्माण लेकिन इसमें एक भी नल नहीं है सारा नल गायब है

आज तक एक बंद पानी नहीं आया है बिजली के लिए मीटर लगा है लेकिन लाइट कनेक्शन ही नहीं है ओर भी बहुत सा समस्या के वजह से आक्रोश में ग्रामीणों में केंद्र को बंद किया था सेविका का लापरवाही बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा था कोई भी काम सही से नहीं होता है जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लेकर कुछ ग्रामीणों का बहुत गुस्सा है जन्म प्रमाण पत्र के लिए कुछ बच्चों के माता पिता से पैसा मांगा गया है इसके बाद भी काम नहीं हुआ है ग्रामीण इसका शिकायत जिला स्तर पर करने की बात कह रहे है। प्रवेशिका के समझने के बाद ग्रामीण केंद्र को फिर से खोला गया दुबारा ऐसे गलती नहीं होगा ये आश्वासन दिया गया है मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य मोतीलाल मुर्मू, ग्राम प्रधान छुटू लाल टुडू, सेविका लीलावती देवी, सहायिका आरती देवी, पोषण सखी सबिता मुर्मू, साथ में ग्रामीण राजकुमार टुडू, निर्मल टुडू, आकाश टुडू, पुनेश कुमार, महेंद्र मुर्मू , कुंवर टुडू, राजेश मुर्मू, मंगल सोरेन, गणेश टुडू, साथ में सभी ग्रामीण उपस्थित थे










