- टुंडी 11 अगस्त
टुंडी प्रखंड के वरवाटांड पंचायत के पिपराटांड गांव में कल शाम अचानक तेज गर्जन के साथ वज्रपात होने से जहां एक महिला की मौत हो गई वहीं नौ लोगों का झुलसने का समाचार प्राप्त हुआ है।
गौरतलब है कि टुंडी मुख्यालय से करीब बारह किलोमीटर की दूरी में अवस्थित पिपराटांड गांव में जबकि दूसरी घटना कदैंया गांव में घटी बताया जाता है कि कुछ महिलाओं की दल धानरोपनी कार्य को समाप्त कर अपनी घर की और आ रहे थे तभी व्रजपात के शिकार हो गए। इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि समरा सोरेन की पत्नी सावित्री देवी की माथे पर अल्यूमीनियम की डेगची था उसी पर व्रजपात हो गया इस कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गया। बाकी लोग झुलस कर बेहोश हो गए।
इस खबर के मिलते ही टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ पिपराटांड गांव पहुंचे जहां पीड़ित परिवारों से मिलकर बारीकी से जानकारियां प्राप्त किया और इस दुःख की घड़ी में सबों को हरसंभव आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। मौके पर उनके निजी सचिव बसंत महतो विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे इधर प्रशासन की और से अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो जिला परिषद सदस्या प्रतिनिधि गुरूचरण बास्की द्वारा पंचनामा कर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है गांव में फिलहाल शांति का माहौल बना हुआ है।