टुंडी के लछुरायडीह में प्रीमियम लीग 2026 रामपुर मोड़ टाईगर्स का खिताबी जीत

- टुंडी
टुंडी प्रखंड के लछुरायडीह पंचायत अंतर्गत लछुरायडीह आसनासिंघा क्रिकेट मैदान में नववर्ष के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष की भांति लगातार 6वां वर्ष भी आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 4 टीमों ने हिस्सा लिया । फाईनल मैच रामपुर मोड़ टाईगर्स और लछुरायडीह नाईट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें लछुरायडीह नाईट राइडर्स ने फाईनल मैच में 8 ओवर में 75 रन का लक्ष्य रखा, जिसमें रामपुर मोड़ टाईगर्स ने 7 ओवर में ही 75 रन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए खिताबी जीत हासिल किया जो विजय घोषित किए गए । वहीं लछुरायडीह नाईट राइडर्स के खिलाड़ी दूसरे स्थान पर रहे । मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित टुंडी प्रखंड यूथ कॉंग्रेस अध्यक्ष मो नईम अंसारी के द्वारा विजेता टीम को 27000 नगद व ट्रॉफी दिया गया वहीं उप विजेता टीम को विशिष्ट अतिथि सर्वोच्च मानवाधिकार प्रदेश अध्यक्ष मो0 जाहिद हुसैन के द्वारा नगद 9000 व ट्रॉफी दिया गया ।

इस खेल में बेस्ट बैट्समैन अमित दे एवं बेस्ट बॉलर मो0 रियाज को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । मौके पर मंच पर मंचासीन मो0 इबरार अंसारी, सफी आलम, मो0 वाजिद अंसारी, दुलाल दे, विजय पाल, इफ्तेखार अंसारी, मजिद अंसारी, महमूद अंसारी, जसीम अंसारी के अलावे इस टूर्नामेंट का सफल संचालन को लेकर आसिफ अंसारी, कासिम अंसारी, रंजीत दास, फारुख अंसारी, महमूद आलम, सलीम अंसारी, उत्तम कुमार, इम्तियाज अंसारी, दाऊद अंसारी, करीम अंसारी आदि थे । मो0 नईम अंसारी ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।













