टुंडी पुलिस ने तीन अपराधियों को सुनियोजित ढंग से किया गिरफ्तार
टुंडी / धनबाद ( दीपक कुमार पाण्डेय )
टुंडी प्रखंड अंतर्गत लुकैया पंचायत के पाटकोल जंगल से टुंडी एवम् पूर्वी टुंडी पुलिस की तत्परता से तीन अपराधी को एन मौके पर दबोच लिया गया।
विगत 31 जुलाई को रात्रि करीब 11 बजे संजय मंडल पिता जवाहरलाल मंडल सा० कलियासोल, थाना कालू बथान, ओ० पी० जिला, धनबाद ,डस्टर गाड़ी संख्या जे एच 10 बी जे – 3068 से जामताड़ा से चलधोवा के रास्ते टुंडी थाना अंतर्गत महराजगंज जा रहे थे ,इसी बीच ग्राम काशीटांड के पास करीब 11:00 बजे रात्रि में अज्ञात अपराधियों के द्वारा उक्त गाड़ी सहित अपहरण कर पाटकोल के जंगल में ले गया तथा अपराधियों के द्वारा संजय मंडल के मोबाइल नंबर 7004 928236 से उनके परिजनों पर कॉल कर 10, 000,00/(दस लाख रुपया) फिरौती देने का दबाव डालने लगे।
परिजन द्वारा फिरौती मांगने के संबंध में टुंडी थाना पुलिस को सूचना देते हुए 2,000,00/(दो लाख रुपए) अपराधियों को दे दिया गया। तत्काल इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया गया। तत्पश्चात पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक (मु – 02 )के निर्देशानुसार फिरौती देने के कुछ ही देर बाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी टुंडी /पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा पाटकोल जंगल को घेराबंदी कर छापामारी किया गया, छापामारी के क्रम में अपराधी के द्वारा पुलिस का दबाव देखकर अपहृत व्यक्ति संजय मंडल को गाड़ी सहित छोड़कर भागने लगे।
जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा एक अपराधी फरार हो गया। इस छापामारी दल में टुंडी /पूर्वी टुंडी थाना पुलिस के पुलिस निरीक्षक असीम कमल टोपनो ,थाना प्रभारी टुंडी पुलिस अवर निरीक्षक मदन कुमार चौधरी थाना प्रभारी पूर्वी टुंडी, पुलिस अवर निरीक्षक अखिलेश प्रसाद सिंह ,पुलिस अवर निरीक्षक शौकत अली अंसारी, स 0 अवर निरीक्षक ग्रामीण गेब्रियल बखला, सहायक अवर निरीक्षक चंद्रपति सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार लोहारा ,(पूर्वी टुंडी) ने हकीम शाह उम्र करीब 22 वर्ष ग्राम धारियों मोहबनी थाना गोविंदपुर जिला -धनबाद, अफजल शाह उर्फ अफजल टाइगर उर्फ ढुलू टाइगर उम्र करीब 27 वर्ष पिता कलीमुद्दीन शाह पिता कलीमुद्दीन शाह ग्राम संग्रामडीह टोला सिद्धूवाटाड थाना टुंडी जिला धनबाद फरार अमजद शाह उम्र 35 वर्ष पिता कालूशाह सकीम काशी टांड थाना टुंडी जिला धनबाद को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के पश्चात गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बिना नंबर का स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल नगद 1,31, 000/ ए सी ई कंपनी का काला रंग का कीपैड मोबाइल जिसमें एयरटेल का सिम लगा हुआ, आई टेल कंपनी का एंड्राइड मोबाइल जिसमें एक जिओ कंपनी का सिम लगा हुआ, एक एयर गण तथा एक जे एच सी एस 10 की 6806 काला रंग का स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल जप्त किया गया है।
I visited a lot of website but I think this one has something extra in it in it