टुंडी प्रखंड के नंदाडीह गांव निवासी युवक द्वारा फांसी लगाकर किया गया आत्महत्या टुंडी पुलिस लाश को अपने कब्जे में लेकर कर रही है छानबीन
- टुंडी
टुंडी प्रखंड के नंदाडीह गांव निवासी स्व बलदेव दास के पुत्र प्रकाश दास उम्र करीब 36 बर्ष ने आज शाम सात बजे छत के सीलिंग के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार प्रकाश दास कुछ महीनों से विक्षिप्त सा जीवन जी रहा था आज़ किसी कारणवश घर के सारे लोग बाहर बैठे हुए थे तभी मौका पाकर छत के सीलिंग के सहारे रस्सी से फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। कुछ देर तक घर वालों ने घटना को भांप न सका शंका होने पर फटे दरवाजे से देखा तो मृतक रस्सी के सहारे छत के सीलिंग से झूल रहा था तभी बाहर बैठे सभी लोग भागे भागे घर पर आये और खिड़की का रड़ तोड़ कर अंदर जाकर उसे नीचे उतारा तब तक उसकी जान जा चुका था।
घटना की खबर मिलते ही टुंडी थाना के इंस्पेक्टर उमाकांत कुमार द्वारा सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गांव के प्रबुद्ध नागरिकों के समक्ष लाश को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आया गया अब परिजनों के आवेदन पर यू डी कैश दर्ज कर सुबह पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा जाएगा। घटना की खबर मिलते ही भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल पाण्डेय घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।
Would you be interested by exchanging hyperlinks?