टुंडी मतदाताओं को इस बार के विधानसभा चुनाव में बहुरूपियों से बचना होगा – मथुरा प्रसाद महतो
- टुंडी
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सह टुंडी के निवर्तमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो टुंडी प्रखंड के राजाभीठा पंचायत के कर्मा टांड़ गांव पहुंचे जहां पहले से उपस्थित कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने इस बार टुंडी विधानसभा चुनाव काफी रोमांचक होने वाला है इस क्षेत्र से कुछ चौबीस प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जो घटकर केवल बीस बच गए हैं उसमें भी और कटौती होने वाला है पर इस बार का चुनाव इसलिए रोमांचक होगा क्योंकि प्रत्याशी कम वोट कटवा की संख्या ज्यादा है साथ ही कई बहुरूपियों का भी इस चुनावी दंगल में आगाज़ हो गया है इसलिए टुंडी की मतदाता किसी के झांसें में न आवें एवं किसी प्रकार की ठगी की शिकार होने से बचें झारखंड को समृद्ध बनाने में केवल हेमंत सोरेन सरकार ही है जो जनता को हर समय विकास से जोड़ने की बात करते हैं वहीं अल्पसंख्यक मोर्चा नेता बाबा मनीर मस्तान को इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने माला पहनाकर सम्मानित किया एवं लोगों को एकजुट करने पर आभार व्यक्त किया अपने संबोधन में बाबा मनीर मस्तान ने कहा कि गिले शिकवे भुलाकर टुंडी विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा दादा को रांची भेजें ताकि टुंडी की भरपूर विकास हो सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता टुंडी प्रखंड झामुमो अध्यक्ष लोलिन बास्की ने किया जबकि संचालन बाबा मनीर मस्तान द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन ऐनूल अंसारी (युवा मोर्चा अध्यक्ष पूर्वी टुंडी) द्वारा किया गया। मौके पर झामुमो नेता बसंत महतो, अब्दुल रशीद अंसारी,शमशेर अंसारी, अनवर अंसारी (संगठन सचिव) , कामेश्वर सिंह,कांग्रेस नेता असद कलीम,वीरवल गोप, जाहिद अंसारी (पूर्व वार्ड सदस्य), शहजाद अंसारी,मदन महतो, फूलचंद किस्कू, इस्लाम अनवर,देवान किस्कू, मुख्तार अंसारी, इम्तियाज हुसैन, अजीमुद्दीन अंसारी ( अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष) , छोटू अंसारी ,श्रवण बेसरा, पूर्व मुखिया रामेश्वर बास्की, आंनद महतो, समेत बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
süpürge tamir uzmanı Zamanında teslimat yaptıkları için çok teşekkür ederim. https://psseo.ca/fr/question/elektrik-supurgesi-servisi-2/