टुंडी में कल्पना सोरेन के दौरे को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक का आयोजन
- टुंडी
टुंडी में आगामी 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की पत्नी सह गाण्डेय विधायक कल्पना सोरेन की दौरें को लेकर टुंडी और पूर्वी टुंडी के कार्यकर्ताओं के बीच बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसका नेतृत्व टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं झामुमो धनबाद जिलाध्यक्ष लखी सोरेन की उपस्थिति में तैयारियों को लेकर विशेष विचार-विमर्श किया गया कल्पना सोरेन की आगमन को लेकर टुंडी एवं तोपचांची के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं एवं तोपचांची के रास्ते टुंडी आने पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए खासकर महिलाओं ने अपने लोकप्रिय नेत्री को एक झलक पाने के लिए ख़ासे उत्साहित हैं।
कल से टुंडी के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा कल्पना के आगमन का प्रचार प्रसार किया जायेगा साथ ही इनके स्वागत के लिए कई महिला कार्यकर्ता को लगाया जाएगा। मौके पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, झामुमो धनबाद जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, टुंडी प्रखंड अध्यक्ष लोलिन बास्की , जिला परिषद सदस्या मीना हेंब्रम,मदन महतो, कामेश्वर सिंह, मनोज महतो, इन्द्रलाल बास्की , बसंत महतो, रामचन्द्र मुर्मू, गिरिलाल किस्कू, मोनिका देवी, अकरम हुसैन, हरिलाल किस्कू, छोटु अंसारी, संतूलाल किस्कू,रामेश्वर बास्की, अजीमुद्दीन अंसारी, जाहिद अंसारी, फुलचंद किस्कू समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।